लिटेंट विवाद पर बोले समय रैना – मेरा समय खराब है मगर…

इंडिया गॉट लेटेंट वाले विवाद के बाद समय रेना ने अपना पहला शो किया उनका यह शो कनाडा में हुआ जहां उन्होंने लेटेंट विवाद पर हल्की-फुल्की टिप्पणी की यूट्यूब रणवीर इलाहबादिया की आपत्ति जनक टिप्पणी के बाद समय ने शो से जुड़े सभी 18 वीडियोस डिलीट कर दिए थे ।

मगर खुलकर इस विषय पर कुछ नहीं कहा था अब कनाडा वाले उनके इस शो को अटेंड करने वाले एक फैन ने बताया कि शो पर क्या हुआ और समय ने लेटन शो को लेकर इशारे इशारे में क्या बातें कही शुभम दत्ता नाम के फैन ने समय के कनाडा वाले शो को अटेंड किया था उन्होंने अपने आए थे माइक पर उनका पहला शब्द था मेरे वकील की फीस देने के लिए शुक्रिया पहली बार मैंने 700 लोगों को एक साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाते देखा है वह स्टेज पर खड़े थे उनकी आंखों में आंसू थे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक समय ने अपने इस शो में कहा इस शो पे बहुत मौके आएंगे जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं पर तब बियर बाइसेप्स को याद कर लेना भाई समय ने आगे कहा शायद समय खराब चल रहा है मेरा पर याद रखना दोस्तों मैं समय हूं वैसे लोग समय के पुराने वीडियोस भी खोद खोद कर ला रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसमें वह अपनी कॉमेडी पर बातें कर रहे हैं कह रहे हैं कि उनकी बातों का कोई बहुत गहरा मतलब नहीं होता।

समय का यह वीडियो साल 2024 का बताया जा रहा है जो अहमदाबाद का है समय म लाइव कॉमेडी शो करने पहुंचे थे इस वीडियो में समय लोगों से मोबाइल रखकर उनकी बातें सुनने को कहते हैं समय कह रहे हैं फोन हटा दो मैं दिल से कुछ बातें कहना चाहता हूं मेरे जाने से पहले एक बात यह कि यह जो भी 1 घंटा 15 मिनट मैंने बातें की मैं ऐसा आदमी नहीं हूं उनकी इस बात पर ऑडियंस से किसी ने चिल्लाकर कहा कवर अप कर रहे हैं इस पर समय ने कहा यह कोई कवर अप नहीं है मैं इस मुखौटे को तोड़ना चाहता हूं हम आप सभी को हंसाने के लिए जोक्स लिखते हैं मगर इनका कोई मतलब नहीं है यह सभी झूठी बातें हैं यह गेम है हम लिखते हैं झूठी बातें आपको ह आते हैं और पैसे कमाते हैं।

हालांकि समय रैना ने इंडियाज गट लेटेंट वाले मुद्दे पर अभी तक खुलकर बातें नहीं की है उन्होंने कुछ समय पहले एक पोस्ट जरूर शेयर किया था जिसमें लिखा था जो कुछ भी हो रहा है उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है मैंने अपने चैनल इंडिया ग लेटन से सारे वीडियोस हटा दिए हैं मेरा एक मात्र उद्देश्य है लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था मैं सभी एजेंसियों के साथ उनकी पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके धन्यवाद फिलहाल समय रैना कनाडा और यूएस के टूर पर हैं वहां उनके कॉमेडी शोज हैं उन्हें पुलिस की तरफ से सन भेजा गया था।

पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समय का बयान रिकॉर्ड करने से मना कर दिया है बता दें लेट एंड वाले शो के बाद समय रहना के साथ-साथ रणवीर इलाहाबाद या अपूर्व मखीजा पर भी एफआईआर दर्ज करी गई थी पुलिस सभी से अभी पूछ ताच कर रही है।

Leave a Comment