यूटर रणवीर अलाबाद का कमेंट रणवीर से ज्यादा समय रना पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है समय रना जो कि इंडियास गट लेटेंट शो चलाते हैं इसी शो में रणवीर अलाबाद ने जो कमेंट किया था उसी पर पूरा बवाल मचा है अब इस पूरे मामले पर समय रेना पर बहुत बड़ी गाज गिर गई है समय रेना ने कंट्रोवर्सी के बाद कहा कि मैंने अपने चैनल से इंडियास गट लेटेंट के सभी वीडियोस को हटा दिया है.
मेरा मकसद लोगों को हंसाना और अच्छा टाइम बिताना था लेकिन उन्हें बिल्कुल नहीं पता था कि उनकी शो के जरिए इतनी बड़ी कंट्रोवर्सी होने वाली है लेकिन अब डीएस गट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समर रेना को दूसरा समन भेजा है साइबर सेल ने समि रेना को सोमवार यानी कि 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा बुधवार को समय रेना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रेना अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे दरअसल समय के शो इंडियाज गड लेटेंट में रणवीर इला बादय की टिप्पणी को लेकर जो विवाद है व और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है इसी बीच कॉमेडियन ने चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा था कि उन्होंने अपने से सभी वीडियोस को हटा दिया समी रेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया ये सब कुछ जो चल रहा है जो कंट्रोवर्सी चल रही है उनके लिए हैंडल करना काफी मुश्किल हो रहा है.
आपको बता दें मुंबई पुलिस ने टर रणवीर अलाबाद दिया कॉमेडियन समम रेना और शो इंडियाज गट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू शुरू कर दी वहीं असम पुलिस ने मंडे को शो में की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर रणवीर लाबाद या समय रना आशीष चंचलानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की राष्ट्रीय महिला आयोग यानी कि ने भी रणवीर इलाहाबाद और समय रेना और बाकी लोगों को तलब किया साथ ही यूट्यूब की तरफ से कथित तौर पर की गई अपमानजनक और टिप्पणियों पर गहरी चिंता जाहिर की मामले की सुनवाई फिलहाल 17 फरवरी को रखी गई है राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी कि के मेंबर प्रियांक कानू ने सोमवार को गट लेटन शो से रिलेटेड वीडियोस को हटाने का आग्रह किया जिसमें रणवीर इलाहाबाद ने विवादास्पद टिप्पणी की थी जिससे इंटरनेट पर काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिली.
लेकिन अब ऐसा लगता है कि ना तो रणवीर लाबाद और ना ही समय रना की मुश्किलें कम होने वाली है क्योंकि लगातार इस कंटो वर्सेस पर सिलिप से लेकर आमजन अपने रिएक्शंस दे रहे हैं और चाहते हैं कि इन लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो लेकिन अब इस पूरे मामले पर जिस पर सबसे ज्यादा नाराजगी लोगों की देखने को मिल रही है वह रणवीर अलाबाद या और समय रना है क्योंकि यह जो शो है इंडियाज गॉट लेटेंट वो समय रैना का ही शो है.
हालांकि वो अपनी तरफ से माफी भी मांग चुके हैं जो लोगों की नाराजगी है उस पर भी अपना रिएक्शन दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद लोग जो हैं वो बहुत ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं और शो के अंदर माता-पिता को लेकर जो अश्लील कमेंट किया गया उसको लेकर जो है लोग अपने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और फिलहाल महाराष्ट्र की तरफ से सम रेना को एक बड़ा झटका दिया गया है दूसरी बार उन्हें संबंध भेजा गया है.