साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज में उनके साथ वरुण धवन नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.इतना ही नहीं, उनकी इस सीरीज ने ओटीटी पर कब्जा कर लिया है. बता दें, अमेजन प्राइम की इस वेब सीरीज को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है और यह ओटीटी पर 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इसी बीच सामंथा के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है.
ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट ‘मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस इन इंडिया’ में सामंथा ने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और नयनतारा जैसी टॉप एक्ट्रेस को पछाड़ पहला स्थान हासिल किया है. तो चलिए, आपको बताते हैं सामंथा के अलावा इस लिस्ट में टॉप-10 में और कौन-कौन है?
बताते चलें यह लिस्ट अक्टूबर महीने के सर्वे पर बेस्ड है, जिसमें आलिया भट्ट दूसरे, नयनतारा तीसरे, दीपिका पादुकोण चौथे, तृषा पांचवें, काजल अग्रवाल छठे, श्रद्धा कपूर सातवें, साई पल्लवी आठवें, रश्मिका मंदाना नौवें और कैटरीना कैफ दसवें नंबर पर हैं.
सामंथा की बात करें तो साल 2021 में वह अपने पति नागा चैतन्य से अलग हो गई थीं, जो इंडस्ट्री के पावर कपल हुआ करते थे. दोनों ने कभी भी अपने सेपरेशन के बारे में बात नहीं की. कठोर आलोचना और अनगिनत अफवाहों का सामना करने के बावजूद, सामंथा ने झूठ का सामना करने के बजाय चुप्पी साधने का फैसला किया.
वहीं, नागा चैतन्य अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. 4 दिसंबर को वह अपने लेडी लव शोभिता धूलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस पर हाल में सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जो प्रकृति में इतना पितृसत्तात्मक है कि जब भी कुछ गलत होता है, तो एक महिला को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है… मैं यह नहीं कह रही हूं कि पुरुषों के साथ ऐसा नहीं होता है… उनके साथ भी होता है. लेकिन, एक महिला के साथ ये ज्यादा होता है. ये बहुत अधिक शर्मनाक है.’
उन्होंने आगे कहा कि तलाक के समय भी उनके बारे में कई झूठी बातें फैलाई गईं, जिससे उन्हें ऑनलाइन काफी ज्यादा एब्यूज झेलना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कई बार बोलने की कोशिश की, लेकिन फिर चुप रहना ही बेहतर समझा. सामंथा ने कहा कि पर उन्होंने कभी भी इन बातों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.
उन्होंने आगे कहा कि तलाक के समय भी उनके बारे में कई झूठी बातें फैलाई गईं, जिससे उन्हें ऑनलाइन काफी ज्यादा एब्यूज झेलना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कई बार बोलने की कोशिश की, लेकिन फिर चुप रहना ही बेहतर समझा. सामंथा ने कहा कि पर उन्होंने कभी भी इन बातों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.