दोस्ती के खातिर सिकंदर की शूटिंग रोक सलमान ने किया ये काम।

दोस्त के लिए हॉलीवुड फिल्म कर रहे हैं सलमान खान साथ समंदर पार जाकर अपने दोस्त के हाई बजट वाली फिल्म में कैमियो की शूटिंग कर रहे हैं दबंग खान क्या सलमान ने सिकंदर का शूट रोक कर किया यह काम आइए जानते हैं कि सलमान के हॉलीवुड वाले प्रोजेक्ट को लेकर अब क्या नया अपडेट आया है.

दरअसल सलमान खान जिस हॉलीवुड फिल्म में कैमियो कर रहे हैं उसमें इजिप्ट के एक्ट करीम अब्दल अजज और अहमद एज लीड रोल में होंगे 17 फरवरी को सलमान खान ने काम शुरू किया था अब वह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं ऐसे में खबर आ रही है कि यह वाली फिल्म उनके दोस्त की है और अपने दोस्त के कहने पर वह सात समंदर पार इस फिल्म के कैमियो को शूट करने के लिए पहुंचे थे जी हां एक तरफ जहां सिकंदर की शूटिंग चल रही है और रिलीज डेट करीब है लेकिन सलमान खान ने अपनी दोस्ती निभाने के खातिर स र को बीच में होल्ड करके हॉलीवुड जा पहुंचे और इस नए प्रोजेक्ट की शूटिंग की.

दरअसल इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह द सेवन डॉग्स है जिसमें सलमान खान का कैमियो होगा और इसको एल शेख ने लिखी है वो सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त हैं इतना ही नहीं खबर आ रही है कि सलमान खान ने जिस फिल्म के लिए कैमियो शूट किया है वह पिक्चर अब तक की सबसे महंगी अरबी भाषा की फिल्मों में से एक माना जा रहा है बॉलीवुड स्टार्स के फिल्म में आने से फिल्म को को मजबूती मिलेगी यही वजह है कि सलमान खान और संजय दत्त को फिल्म में कास्ट किया गया है.

बुधवार को हॉलीवुड थ्रिलर का काम खत्म कर सलमान खान भारत नहीं आए हाल ही में मिडडे पर एक रिपोर्ट छपी इससे पता लगा कि सलमान खान की भांजे अयान अग्निहोत्री का नया सिंगल लॉन्च होने वाला है यही वजह है कि वह वहां पर रुके हुए हैं कुल मिलाकर सलमान खान अपनी यारी निभाने के लिए थ्रिलर फिल्म द सेवन डॉग्स में कैमियो शूट कर चुके हैं.

अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को लेकर बाकी के डिटेल्स कब तक सामने आते हैं और सलमान खान के फैंस उनके इस हॉलीवुड फिल्म को कब तक देख पाते हैं.

Leave a Comment