बीते कुछ महीनों से सलमान खान और एटली की फिल्म a6 को लेकर मीडिया में अपडेट आ रही थी बताया गया कि यह टू हीरो फिल्म होने वाली है एटली चाहते थे कि सलमान के साथ साउथ के सुपरस्टार को लिया जाए इसी क्रम में रजनीकांत और कमल हसन का नाम भी फिल्म से जुड़ा बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि इस फिल्म को 00 करोड़ के बजट पर बनाया जाएगा मगर अब अपडेट आया है कि फिल्म बंद हो गई है masala.com में छपी रिपोर्ट की माने तो एटली ने सलमान वाली फिल्म पर काम बंद कर दिया है.
वह अब सीधा अलू अर्जुन वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे दिसंबर 204 में एटली बेबी जॉन को प्रमोट कर रहे थे तब उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान के साथ काम करने जा रहे हैं तब एटली ने कहा था मैं सभी को अगली फिल्म की कास्टिंग से हैरान कर दूंगा आप जो सोच रहे हैं वह सही है लेकिन आप चौक जाएंगे मैं बढ़ चढ़कर नहीं कह रहा हूं लेकिन यह हमारे देश की सबसे बड़ी फिल्म होगी हमें आज आशीर्वाद की जरूरत है हमारे लिए दुआएं कीजिए फिल्म की कास्टिंग लॉक होने ही वाली है बस कुछ हफ्तों की बात है हम सबसे तगड़ा अनाउंसमेंट करेंगे बीते नवंबर में पिंकविला में सलमान और एटली की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया था रिपोर्ट में छपा कि फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी रिपोर्ट में बताया गया.
एटली पिछले एक साल से एक मेगा बजट की एक्शन ड्रामा फिल्म पर काम कर रहे हैं जो पुनर्जन्म पर आधारित होगी यह फिल्म दो टाइमलाइन में चलेगी एक भूतकाल और दूसरा वर्तमान एटली इस फिराक में है कि इस फिल्म को एक ऐसे पीरियड ड्रामा सेटअप में बनाया जाए जैसा पहले कभी नहीं हुआ हो एटली इस फिल्म में तगड़े विजुअल्स इस्तेमाल करना चाहते हैं ताकि ऑडियंस को बढ़िया फिक्शन एक्सपीरियंस दिया जा सके.
इस फिल्म में सलमान ऐसे रोल में दिखेंगे जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया वो इस पीरियड ड्रामा फिल्म में वॉरियर बनेंगे फिल्म का ज्यादा हिस्सा पास्ट के समय में घटेगा जहां सलमान गजब का एक्शन करते दिखेंगे वर्तमान समय के सारे किरदार किसी ना किसी तरह से भूतकाल के समय से इंटरकनेक्टेड होंगे एटली का ये एक एंबिशियस प्रोजेक्ट है वो अपनी इस फिल्म से दर्शकों को एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देना चाहते हैं यहां ढेर सारा एक्शन ड्रामा और विजुअल इफेक्ट्स होंगे.
फिलहाल एटली इस फिल्म के लिए कास्टिंग तलाश रहे हैं वो इस बात के लिए श्यर है कि रजनीकांत या कमल हासन में से किसी एक को वो इस फिल्म में कास्ट कर लेंगे जो सलमान के प रोल में होंगे बता दें कि सलमान खान या एटली की तरफ से इस फिल्म पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है बाकी सलमान की बात करें तो व फिलहाल सिकंदर पर काम कर रहे हैं यही 2025 में रिलीज होगी.