हेलन से प्यार नहीं करते सलीम खान, इस वजह से करनी पड़ी शादी।

सलीम खान पहले से शादीशुदा और बाल-बच्चे वाले थे। पर फिर भी उन्होंने हेलेन के साथ साल 1981 में शादी कर ली थी।सलीम खान ने हेलेन की आर्थिक तंगी में मदद की थी। हेलेन के पास पैसे नहीं थे, और तब सलीम उनकी मदद को आगे आए। इसी वजह से उनके अफेयर की खबरें उड़ीं।

सलीम ने नीलेश मिश्रा के इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं चाहते थे कि हेलेन के चरित्र पर कोई उंगली उठाए, बदनामी हो। इसलिए हेलेन से शादी कर ली।वहीं, सलीम खान ने ‘जूम’ से कहा था कि हेलेन उनसे प्यार करती थीं, पर खुद उनके मन में एक्ट्रेस के लिए कोई फीलिंग्स नहीं थीं।

सलीम के मुताबिक, हेलेन को बदनामी से बचाने के लिए शादी का फैसला किया, पर इससे पहली पत्नी सलमासंग रिश्ते में दूरियां आ गईं।सलीम के मुताबिक, उन्होंने पहली पत्नी सलमा से कहा था कि हेलेन उनकी जिंदगी में हैं। उन्होंने हेलेन से शादी का फैसला इसलिए किया है ताकि उनकी इज्जत बची रहे।

सलीम खान के मुताबिक, सलमा बात सुनकर नाराज हो गई थीं। उनके और सलीम खान के बीच दिक्कतें शुरू हो गईं। हालांकि, वक्त के साथ सब ठीक हो गया।वहीं सलमान ने ‘फिल्मफेयर’ से कहा था कि पापा की दूसरी शादी के बाद मां को दुखी देख वह परेशान हो गए थे।उन्हें भी पापा से नफरत होती थी।

सलीम खान ने कहा था कि हेलेन संग उनकी शादी को सलमा ने बहुत ही अच्छी तरह से हैंडल किया और बच्चों को संभाला था। इसके लिए वह हमेशा उनके शुक्रगुजार रहेंगे।

Leave a Comment