सनी देओल पहली बार सलमान और आमिर समेत शाहरुख पर खुलकर बातचीत की।

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि सरी देवल के साथ तीनों खानों का रवैया कुछ अलग-अलग रहा है और तीनों खान यानी सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान के साथ एक समय सनी देओल के रिश्ते मधुर नहीं रहे इसी कड़ी में अब तीनों खानों पर सरी देवल ने खुलकर बातचीत की है और तीनों खानों के साथ अपने संबंधों को लेकर कई सारे बड़े खुलासे भी कर दिए।

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि सनी देवल की इस साल रिलीज हुई गदर टू ने ऐसी सफलता हासिल करके दिखाई जिसकी तारीफें हर कोई करता नहीं थक राता यही बड़ी वजह है कि इस फिल्म के सुपर डुपर हिट हो जाने के बाद पहली बार ऐसा मौका आया जब सली देवल की पार्टी में सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान ने शिरकत की सभी गिले शिकवे भुलाकर सनी देओल आने वाले समय में तमाम बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी बनने वाले हैं।

साथ ही अपने सबसे बड़े दुश्मनों में से एक आमिर खान के साथ वह लाहौर 1947 में भी काम करने वाले हैं लेकिन तीनों खानों के साथ अपने संबंध को लेकर सनि देवल ने जो खुलासे किए हैं उसकी चर्चाएं इन दिनों खूब की जा रही है सनि देवल का बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर कहना था कि उनके साथ संबंध परिपक्व रहे।

साथ ही भाईजान सलमान खान के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव हमेशा से ही रहा है लेकिन आमिर खान की बात करें तो आमिर खान के साथ व वो फिल्म करने के लिए खूब एक्साइटेड है और यह सब सनी पाजी का कहना रहा है सबसे पहले अगर शाहरुख खान की बात करें तो शाहरुख खान और सनी देवल की लड़ाई किसी से छुपी नहीं थी और इन दोनों की लड़ाई आज से तकरीबन 30 साल पहले शुरू होती है।

जब साल 1993 में आई फिल्म डर की शुरुआत हुई थी डर फिल्म में शाहरुख खान और सनी देवल की अहम भूमिका थी और इस फिल्म में काम करने का सनी देवल का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा इसमें शाहरुख ने खला की भूमिका निभाई थी यश चोपड़ा के निर्देश में बनी।

इस फिल्म में जूही चावला ने भी अभिनय किया था और इस फिल्म को लेकर ऐसी खबरें आई थी कि इस फिल्म में काम करने के बाद सनी देवल ने कसम खाली थी कि वो कभी भी शाहरुख के साथ काम नहीं करेंगे लेकिन सितंबर में गदर टू की सफलता में आयोजित समारोह में सनी देवल और शाहरुख को एक साथ फोटो खिंचवाते देख हर कोई हक्का बक्का रह गया साथ ही इन दोनों ने गले शिकवे बुलाकर एक दूसरे के गले भी लगे और सनी देओल का पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान कहना था कि मैं शाहरुख का बहुत आभारी हूं मुझे उनसे हुई बात याद है कि वह जवान के प्रचार के सिलसिले में दुबई में थे मैंने सोचा कि वह नहीं आएंगे।

लेकिन वह सीधे वहां से आ गए हालांकि पार्टी में शाहरुख कुछ देर रुके मुझे उनसे मिलने या बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन जब मिलेंगे तो बहुत अच्छा होगा उन्होंने कहा कि हम कलाकारों के बीच समय के साथ कुछ चीजें होती रहती हैं जब हम युवा होते हैं तो थोड़े मतभेद होते हैं और जैसे-जैसे समय बीतता है हम परिपक्व होने लगते हैं तब समझने लगते हैं कि वास्तविक जीवन क्या होता है हम सभी में काफी बदलाव आए हैं।

यह बहुत अच्छी चीज है समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाता है इसी के साथ ही भाईजान सलमान खान के बारे में भी उन्होंने बातचीत की दरअसल फिल्म जीत में साथ अने करने वाले सलमान खान के बारे में सनी देवल का कहना था कि वो भी हाल ही में उनसे मिले थे सनी के भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र से भी सलमान खान के करीबी संबंध रहे हैं।

सनी देवल का इस पर कहना था कि हमने गोवा में तकरीबन दो घंटे गुजारे हमने काफी हंसी मजा किया हमने साथ में कुछ करने को लेकर बातचीत भी की वह बहुत खुश थे मुझे याद है कि उन्होंने एक बार मुझे फोन किया था उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए बताया था कि वह मुझे कितना प्यार करते हैं और हमारे बीच में ऐसे ही जुड़ाव रहा इसी के साथ ही आमिर खान को लेकर सनी पाजी का कहना था कि मैं उनके साथ फिल्म में काम करने के लिए खूब एक्साइटेड चल रहा हूं।

दरअसल सनी देवल की आगामी फिल्म लाहौर 1947 के प्रोड्यूसर खुद आमिर खानी हैं विभाजन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं सरी देवल का उनके साथ काम करने को लेकर कहना था कि आमिर ने भी गदर टू की पार्टी के दौरान शिरकत की थी और उन्होंने कहा था कि मैं कल आप आप से मिलना चाहता हूं इसके बाद हमने मुलाकात कर एक फिल्म लाहौर 1947 पर बातचीत की एक काफी भावुक और खूबसूरत पल था सनी और आमिर के साथ एक किसी फिल्म में काम नहीं किया है।

लेकिन वह संतोषी की अलग-अलग फिल्मों में काम कर चुके हैं तो दोस्तों ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि बॉलीवुड के तीनों खानों पर पहली बार सनी देवल ने खुलकर बातचीत की है और तीनों खानों के साथ अपने संबंधों को लेकर कई सारे बड़े खुलासे भी किए हैं।

वैसे देखा जाए तो शाहरुख और आमिर खान के साथ सनी देवल की तल्ख आं देखने को मिली लेकिन भाईजान सलमान खान के साथ हमेशा से ही देवल परिवार के काफी करीबी व अच्छे संबंध रहे यही बड़ी वजह है कि देवल परिवार पर जब कभी भी मुसीबत आन पड़ती है तो सबसे पहले भाईजान सलमान खान ही आते हैं।

Leave a Comment