अंदर से देखिए नवाब सैफ का घर इसी घर में घुसा था देर रात चोर नवाबी ठाट और बात से सजा है आशियाना पटौदी पैलेस जैसी दिखती है झलक 4 साल पहले ही हुए थे इस घर में शिफ्ट तो हर चीज है यहां बेहद लग्जरियस घर का एकएक कोना है बेहद खास 14 करोड़ है इस लग्जरी फ्लैट की कीमत बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का आशियाना आज सुबह से ही चर्चा में बना हुआ है और ऐसा होगा भी क्यों नहीं आखिर इसी घर में तो बीती रात एक हमलावर घुस गया था और इस हमले में सैफ को ऐसी चोटें आई कि उनका अस्पताल में ऑपरेशन तक करना पड़ा है.
उनकी हालत अभी स्थिर है वहीं बांदरा पुलिस मामले की जांच कर रही है हां य हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया तो सैफ का यह घर मुंबई के सबसे एरिया बांदरा में स्थित है सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनका आलीशान आशियाना हर एक लग्जरी चीज से तैयार किया गया है .
बिल्डिंग का आउटसाइड नजारा तो में देख ही सकते हैं तो अब आपको हम नवाब सैफ के घर का इनसाइड नजारा भी दिखा देते हैं और इसकी शुरुआत करते हैं सेफ के 14 करोड़ की कीमत वाले इस फ्लैट के लिविंग एरिया से सैफ के घर के लिविंग रूम में एक बड़ा सा ऑफ वाइट कलर का सोफा रखा हुआ है कांच की बड़ी सी टेबल इसकी शोभा को और बढ़ाती है.
अक्सर यहां करीना अपना फ्री टाइम बिताती है तो तैमूर और जे पापा के साथ खेलते हुए नजर आते हैं उनके घर में एक बड़ी सी लाइब्रेरी भी मौजूद है जिसमें ढेर सारी किताबें रखी गई हैं क्योंकि नवाब सैफ को बुक रीडिंग का बेहद शौक है उनकी लाइब्रेरी में एक ब्राउन कलर का सोफा भी मौजूद है करीना सेफ के घर में पुराने जमाने की लकड़ी से बनी चीजों को खास जगह दी गई है घर के कालीन भी इसी टच में दिखाई देते हैं ठीक उसी तरह जैसे उनके 800 करोड़ के पटौदी पैलेस में दिखता है करीना के घर का डाइनिंग एरिया भी खूब बड़ा है गेट टुगेदर के लिए इस जगह को मॉडर्न चीजों से सजाया गया है.

यूरोपियन स्टाइल से इसकी डिजाइनिंग की गई है वहीं सेफ करीना के बेडरूम की बात करें तो यह बेहद ही स्पेशियस है किंग साइज बेड के साथ उनके बेडरूम में वुडन टाइल्स वाइट कलर की दीवारों पर लगी फैमिली पिक्चर्स इसकी खासियत को और ज्यादा बढ़ाती है सैफ के घर में और एक स्पेशल ना भी मौजूद है आखिर यहां वुडन फ्लोरिंग से लेकर मॉर्डन कैबिनेट से बनी लाइब्रेरी उनके घर की आली शनता जो दिखाती है सैफ के घर के टेरेस पर बने आलीशान गार्डन की झलक भी आप यहां देख सकते हैं.

फर्श पर चेस स्टाइल टाइल्स और कांच की खिड़कियां उनके घर के इस एरिया को और खूबसूरत बनाती हैं घर की बड़ी सी छत पर ही एक पर्सनल स्विमिंग पूल भी बनाया गया है आपको बता दें कि जब सैफ की छोटी बेगम करीना दूसरी बार जे के साथ प्रेग्नेंट थी तो उन्होंने डिलीवरी से पहले ही यह तय कर लिया था कि वह नए घर में बेबी के साथ शिफ्ट होंगी.

सफ करीना ने यह घर अपने पुराने घर जो कि फन हाइट्स में था उसमें 11 साल रहने के बाद लिया था करीना सेफ का नया घर पुराने घर का ही एक एक्सटेंशन है जिसे ठीक बिल्कुल उसी तरह तैयार किया गया है ताकि यहां भी उन्हें अपने ओल्ड होम की फील आती रहे व इस घर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 14 करोड़ रुपए है.