क्या शादीशुदा है हर्षा ?क्यों बनी साध्वी,कितनी उम्र?

प्रयागराज महाकुंभ में आई हुई एक साधवी अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं यह कोई और नहीं बल्कि फॉर्मर मॉडल और एक्टर हर्षा रचाया हैं इन्होंने तकरीबन 2 साल पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से दीक्षा ली थी.

दीक्षा लेकर वह साधवी बनी हालांकि वह खुद को साधवी नहीं कहती वहीं जब से उनके वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं लोगों के मन में उनको लेकर तरह-तरह के सवाल हैं कोई उनकी उम्र जानना चाहता है तो कोई यह जानना चाहता है कि क्या यह शादीशुदा हैं आपको बता दें कि साधवी हर्षा रिचार मूल रूप से उत्तराखंड की हैं और यहीं उनका जन्म 26 मार्च 1994 में हुआ उनकी उम्र इस वक्त 31 साल की है महाकम में कदम रखते ही वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई .

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए हर्षा रिचार ने खुद को साधवी कहे जाने पर ऐतराज भी जताया और ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है हर्षा ने कहा कि उन्होंने तकरीबन पौने साल पहले अपने गुरु से दिक्षा जरूर ली लेकिन फिलहाल वह संन्यास धारण करने पर अभी अंतिम तौर पर कोई फैसला नहीं ले रही.

दरअसल उनका कहना है कि संन्यास धारण करने के बाद कोई शादी नहीं कर सकता इसी वजह से वह अभी दुविधा में है और उन्होंने अंतिम तौर पर कुछ भी तय नहीं किया है उनके मुताबिक साधवी बनकर वह लगातार सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं युवाओं को सनातन धर्म के के बारे में और जानकारी भी देना चाहती हैं लेकिन वह आगे चलकर शायद अपना घर भी बसाएं.

Leave a Comment