अनुपमा में नहीं दिखेगी रूपाली गांगुली? शो छोड़ने की खबरों पर एक्ट्रेस ने दिया बयान।

अनुपमा शो से कटा रूपाली गांगुली का पत्ता विवादों के बीच लीड एक्ट्रेस कहेंगी शो को अलविदा पति का हवाला देते हुए रूपाली ने दूर की है फैंस की कंफ्यूजन वेल बीते लंबे वक्त से स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा और खुद लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली विवादों में घिरी हुई हैं कभी शो के सेट पर कैमरामैन की मौत की खबरें तो कभी रूपाली पर लगे हरेसमेंट और टॉर्चर के आरोप इसी बीच काफी लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर रूपाली के अनुपमा शो को छोड़ने के दावे भी होने लगे कहा जा रहा था कि शो में आने वाले समय में 15 साल का लीप आने वाला है शो की स्टोरी लाइन भी बदलेगी और अनुपमा शो को अलविदा कह देगी जिसके बाद रूपाली के चाहने वाले काफी अपसेट भी हो गए थे .

तो अब खुद रूपाली गांगुली ने शो क्विट करने को लेकर चल रही कंफ्यूजन को दूर करते हुए अपना रिएक्शन दे दिया है और सभी रूमर्स पर फुल स्टॉप लगाते हुए रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में बात की है रूपाली ने कहा है वाह लोगों की कुछ ज्यादा ही ओवर एक्टिव कल्पना शक्ति होती है लेकिन मेरे बारे में बात करने और शो के बारे में बात करने के लिए धन्यवाद मुझे क्या कहना चाहिए हर इंसान का एक कोर होता है और मेरा कोर कृतज्ञता है मेरे पति और मैं दोनों मानते हैं कि राजन जी ने मुझे जो भी कुछ दिया है पहचान प्लेटफॉर्म और पोजीशन मैं इस जीवन में कभी भी उसका बदला नहीं चुका पाऊंगी अपनी बात को आगे जारी रखते हुए रूपाली ने कहा और अनुपमा मेरे मे लिए सिर्फ एक शो नहीं है यह एक इमोशन है यह मेरा घर है मेरा दूसरा घर है मेरे सभी प्यारे बच्चे यहां हैं और पूरी यूनिट एक परिवार की तरह बन गई है तो क्या कोई अपना परिवार अपना घर छोड़ता है.

और भगवान ना करे जिंदगी में ऐसा कभी भी हो अपने रिएक्शन से सबको क्लेरिटी देते हुए रूपाली ने राजन शाही पर भी बात की और कहा अगर राजन जी कहते भी हैं कि उन्हें अब मेरी जरूरत नहीं है तो मैं उनसे लड़ सकती हूं या बहस कर सकती हूं और कह सकती हूं प्लीज अनुपमा में मुझे रहने दीजिए यह शो मैं आखिर तक नहीं छोडूंगी फिर चाहे कितने भी मुश्किलों का सामना करना पड़े.

इसके बाद रूपाली ने फैन से गुजारिश की है कि व अनुपमा देखें और चाहती हैं कि यह शो सालों साल चलता रहे जाहिर है कि रूपाली का यह स्टेटमेंट सुनने के बाद सोशल मीडिया पर चल रही सारी अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया है.

Leave a Comment