धनतेरस पर खूब हुई धन की वर्षा टीवी स्टार्स ने दिल खोलकर किया खर्चा जुड़वा बेटियों के लिए रुबीना दिलक ने लिया सोना तो शिल्पा शिंदे के एक्स मंगेतर ने भी ली गोल्ड की ज्वेलरी इन सितारों ने भी त्यौहार पर खूब खर्च किया अपना धन जी हां जहां आज पूरे देश में छोटी दिवाली मनाई जा रही है तो बीते दिन धनतेरस की भी धूम खूब देखने को मिली।
आखिर इस पर्व पर आम लोगों से लेकर हमारे टीवी टाउन के स्टार्स ने भी अपने-अपने लिए कुछ खास जो खरीदा है और यहां सबसे पहले हम नाम ले रहे हैं टीवी की छोटी बहू उर्फ एक्ट्रेस रुबीना दिलक का आखिर इस बार की दिवाली रुबीना के लिए बेहद खास जो है भाई 2024 की दिवाली एक्ट्रेस की अपनी जुड़वा बेटियों ऐ और जीवा शुक्ला के साथ पहली दिवाली जो है जिनका चेहरा एक्ट्रेस और उनके हस्बैंड अभिनव शुक्ला ने बीते दिनों ही फैंस को दिखाया था दरअसल बीते साल दिवाली के बाद नवंबर के महीने में रुबीना मां बनी थी ऐसे में एक्ट्रेस की 11 महीने की राजकुमारियां इस बार अपनी पहली दिवाली मनाने वाली हैं और इसी खुशी के मौके पर रुबीना अपनी दोनों लिटिल प्रिंसेस के लिए सोना खरीद कर लाई हैं।
जी हां एक्ट्रेस ने धनतेरस के शुभ मौके पर ऐ और जीवा के लिए गोल्ड का सामान खरीदा है साथ ही अपनी सोलो इन्वेस्टमेंट भी की है अनुपमा के एक्स वनराज और फैक्टर सुधांशु पांज ने भी धनतेरस पर खास सामान खरीदा है खुद सुधांशु ने बताया है कि उनके घर में हर साल धनतेरस पर कुछ चीजें खरीदना और उनमें निवेश करना एक परंपरा रही है जैसे कि गोल्ड या फिर सिल्वर और वह यही प्रे करते हैं कि उनकी लाइफ में इससे धन और स्मृद्धि आए और इस साल उन्होंने कुछ घरेलू सामान अपने लिए खरीदा है शिलपा शिंदे संग कभी अपना घर बसाने वाले एक्टर रोमित राज ने भी धनतेरस पर जमकर शॉपिंग की है 44 साल के एक्टर ने बर्तन और सोना चांदी खरीदा है टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आने वाली पूजा बनर्जी तो बीते 14 साल से और खास तौर पर दिवाली के दिन ही निवेश करती हैं इस दौरान वह सोना चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदती हैं।
लेकिन इस बार उन्होंने बेटी के लिए ईयररिंग्स खरीदे हैं टीवी एक्टर आदित्य देशमुख हर साल धनतेरस पर सोना खरीदते हैं कुछ साल पहले उन्होंने कार खरीदी थी तो इस साल एक्टर ने अपनी मां के लिए सोने के कंगन खरीदे हैं उनके यहां पर यह एक परंपरा है जिसे वह भी खूब दिल से निभाते हैं टीवी के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी सीनियर एक्ट अपरा आमतौर पर सोने की चीजें खरीदती हैं।
लेकिन क्योंकि इस बार उन्होंने हाल ही में अपना नया घर बनवाया है और इसलिए उन्होंने इसे ही अपनी निवेश मान ली है भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने सुरों से तो फैंस के दिलों में खूब जगह बनाई ही है तो इस साल धनतेरस पर अनूप ने एक सोने का ब्रेसलेट अपने लिए लिया है वहीं दिवाली से पहले अनूप ने अपने लिए मुंबई में एक नया घर भी खरीदा था अनूप ने अपने नए घर की झलक भी फैंस को दिखाई थी और साथ ही यह भी बताया था कि कैसे उन्होंने इसका कोना-कोना सजाया है सिंगर ने अपने घर को गणपति काना नटराज की मूर्ति और मां दुर्गा स्वरूप की कई मूर्तियों से सजाया है।