देवोलीना ने अरमान मलिक की दो शादियों का उड़ाया मजाक, पायल मालिक ने दिया मुंहतोड़ जवाब।

पायल अरमान और कृतिका पर गोपी बहू ने लगाया पोलीगा प्रमोट करने का आरोप देवोलीना पर भड़की पायल ने कहा खुद मुस्लिम जूनन ट्रेनर से की शादी देवोलीना को हमने कुछ नहीं कहा मेरी शादी पर बोलने वाली तुम कौन अरमान की बीवी ने जुबानी जंग में डाला हिंदू मुस्लिम वाला रंग बिग बॉस ओटी 3 की एक्स कंटेस्टेंट पायल मलिक को लोग तो उनकी निजी लाइफ की वजह से ताने सुनाते ही हैं तो हाल ही में टीवी की गोपी बहू देवो लेना भट्टाचार्य जी ने भी पायल को जमकर बातें सुनाई हैं

देवोलीना ने पायल के पति के दोदो बार शादी करने के चलते उन्हें ट्रोल किया था तो लीजिए अब इस एक तरफा शुरू हुई जंग में पायल भी पूरी तरह से लड़ने के लिए खड़ी हो गई हैं और सारे जमाने के आगे पायल ने लगाई है देवोलीना को लताड़ चलिए फिर शुरुआत और पूरे विस्तार से समझाते हैं आपको यह पूरा माजरा दरअसल बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में फेमस यूटर अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कितिक के साथ एंट्री ली थी जिनमें से पायल मलिक अब शो से बाहर हो चुकी हैं वहीं कई लोगों को शो में मान का अपनी दोनों बीवियों के साथ हिस्सा लेना रास नहीं आया था इन्हीं में से एक टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भी रही जिसके चलते देवोलीना ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अरमान पायल और कृतिका को जमकर ट्रोल भी किया था तो अब इसे लेकर पायल ने उन्हें करारा जवाब दिया है एक बातचीत में जब पायल से कहा गया कि उन पर एक एक्ट्रेस ने निशाना साधा है और कहा है कि इससे आज की जनरेशन दो शादियों के लिए मोटिवेट होगी तब पायल ने कहा किस एक्ट्रेस ने कहा है क्या आप उनका नाम बता सकते हैं जब उन्हें देवोलीना का नाम बताया गया तब पायल बोली देवोलिना जी सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि जब आपकी शादी हुई थी तब आपको भी खूब ट्रोल किया गया था क्योंकि आपने एक मुस्लिम लड़के से शादी की थी आपने तब बहुत ज्यादा ट्रोलिंग का सामना किया था तो अब मैं यह कहना चाहूंगी कि जब हमने आपकी लाइफ आपकी शादी पर कोई कमेंट नहीं किया तो आपको भी कोई हक नहीं है हमारे मामले में कुछ भी बोलने का मुझे जो भी कहना होगा मैं पायल का ही समर्थन कर रहे हैं

वहीं पायल की यह जुबानी जंग सिर्फ डेवोना से ही नहीं बल्कि आइटम गर्ल राखी सावंत से भी हो गई है दरअसल राखी ने भी कई वीडियोस बनाए थे और अरमान मलिक को खरी खोटी सुनाई थी ऐसे में पायल ने उन्हें भी अपनी शादी पर ध्यान देने की नसीहत दी है पायल ने राखी को उनके कॉमेंट्स के लिए फटकार लगाई और कहा मैं राखी सावन से कहना चाहूंगी कि राखी जी पहले आपने जो रिश्ते बनाए हैं उनको क्लियर करिए मुझे नहीं पता कि आपने कितनी बार शादी की है एक बार दो बार तीन बार या चार बार मुझे नहीं पता है इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें पहले यह क्लियर कर लेना चाहिए मैंने उनके बारे में यह भी सुना है कि वो मौजूदा समय में दुबई में छिपी हुई है मुंबई से फरार हैं क्योंकि उनके खिलाफ कानूनी मामला चल रहा है इसलिए पहले आप अपनी समस्याओं को सुलझाएं फिर दूसरों की लाइफ में टांग अड़ाओ इसके अलावा पायल मलिक ने राखी सावंत पर अपने पति अरमान मलिक को अब शब्द बोलने और उनकी छवि खराब करने का आरोप भी लगाया है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि यह मामला किस मोड़ पर जाकर खत्म होगा।

Leave a Comment