सलीम- जावेद को बत्तमीज कहने पर सलमान ने दिया जया बच्चन को करारा जवाब।

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हमेशा अपने परिवार के लिए स्टैंड लेते नजर आते हैं वह अपने भाई बहन जीजा आयुष तक के लिए भिड़ जाते हैं खास तौर पर सलमान अपने पिता सलीम खान के काफी क्लोज है।

वह हमेशा बड़ा बेटा होने का फर्ज निभाते हैं हाल ही में सलीम खान और जावेद अख्तर की एक डॉक्यू सीरीज एंग्री यंग मैन का प्रीमियर रखा गया था इसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे टीजर में हमने देखा कि सलीम जावेद की जोड़ी को जया बच्चन बदतमीज और बिगड़ैल कहती नजर आई थी इसको लेकर सलमान खान भड़क गए और उन्होंने पिता को डिफेंड करते हुए मीडिया के सामने उन्हें एक करारा जवाब दे डाला सलीम खान एक फिल्म मेकर और राइटर रहे हैं उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थी।

खास तौर पर सलीम जावेद की जोड़ी ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया था अब इस जोड़ी की दोस्ती करियर फिल्मी और दुश्मनी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है जिसे प्राइम वीडियो पर सीरीज का फॉर्म दिया गया है इसी के प्रीमियर पर सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान को बिगड़ेल और बचकाना कहने वालों को आड़े हाथे लिया ।

एंग्री यंग मैन के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान से मीडिया ने पूछा कि सलीम जावेद की जोड़ी को कुछ फिल्म स्टार्स जिनमें जया बच्चन शामिल है वह इन्हें बदतमीज और बिगड़ेल कहते थे इस पर आपको क्या कहना है सलमान ने इसका मु तोड़ जवाब दिया और कहा उस जमाने में यह दो लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दिख रहे थे और उन्हें कई निर्माताओं और अभिनेताओं को मना करना पड़ा तब लोग खुन्नस में उन्हें बदतमीज और बिगड़ेल कहने लगे वह वहां से आता है कि यह लोग अपने आप को समझते क्या है और उनका दिमाग खराब हो गया है दिमाग इनका खराब नहीं हुआ था दिमाग इनका बहुत अच्छी तरीके से चल रहा था क्योंकि यह हिट पर हिट दिए जा रहे थे।

सलमान ने जया बच्चन पर पलटवार करते हुए कहा जो स्टार्स मेरे पिता के साथ काम नहीं कर पाए क्योंकि नहीं मिली प्लॉट पसंद नहीं आया शक्ल और किरदार पसंद नहीं आए वो उन्हें बिगड़ेल और बदतमीज का टैक देने लगे और कहने लगे कि इनका दिमाग खराब है बल्कि जिन्होंने यह बोला था उनका दिमाग खराब था।

Leave a Comment