मसान’ और ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली ऋचा चड्ढा का नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि एक्ट्रेस ग्लैमरस वर्ल्ड में आने से पहले एक प्लेयर थी. जानिए फिर वो इस लाइन में कैसे आई…
ऋचा चड्ढा का जन्म पंजाबी के अमृतसर शहर में हुआ था. एक्ट्रेस एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि अमृतसर में एक्ट्रेस का बहुत कम वक्त बीता था क्योंकि वो दिल्ली आ गई थी..
आज बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वाली ऋचा चड्ढा कभी स्कूल में कबड्डी खेलती थी. उनकी सपोर्टस में काफी दिलचस्पी थी. लेकिन कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरू कर दी.
मॉडलिंग की दुनिया में आने के बाद ऋचा चड्ढा की एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ने लगी. इसलिए उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया. जहां उन्होंने कई फेमस प्ले किए. इसी बीच उनकी किस्मत चमकी और एक्ट्रेस को बॉलीवुड में ब्रेक मिला.ऋचा चड्ढा की पहली फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ थी. लेकिन उनको असली पहचान साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली.इस फिल्म में ऋचा ने एक अधेड़ उम्र की औरत का रोल निभाया था. जो काफी पसंद किया गया. यहां से उनका करियर ने उड़ान भरी और एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
वहीं करियर के टॉप पर ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल से शादी रचा ली. दोनों ने लखनऊ में ग्रैंड वेडिंग की थी. आज ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस को वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने ‘फ़ुकरे 3’ में 1 करोड़ की फीस ली थी. उनकी नेटवर्थ करीब 41 करोड़ रुपए है.