सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शत्रुगन सिन्हा की दोस्ती के बीच आई थी यह हसीना स्टारडम की रेस के बीच दोस्ती में बदल गया था भाईचारा सालों तक इस एक्ट्रेस की वजह से नहीं देखा था एक दूसरे का मुंह जी हां बीटाउन में सिलिप्स की दोस्ती के साथ-साथ दुश्मनी के भी किस्से खूब सुनने को मिलते हैं.
बॉलीवुड के इतिहास में ऐसे कई किस्से हैं जहां दोस्ती की मिसाल के साथ-साथ कट्टर दुश्मनी भी देखने को मिलती है किसी की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है तो दो दुश्मन पक्के दोस्त बन जाते हैं अब जब दोस्ती और दुश्मनी का जिक्र हो ही रहा है तो हम आपको आज बताते हैं बी टाउन के उन दो सुपरस्टार्स के बारे में जिनका भाईचारा बदल गया था दुश्मनी में पक्के दोस्त बन गए थे दुश्मन लेकिन दुश्मनी की वजह थी पॉपुलर की जलन और एक फेमस हसीना वेल बता दें ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रेखा थी जी हां 70 साल की उम्र में अपने चाम से सबको दीवाना बनाने वाली रेखा एक वक्त पर बनी थी.
बिग बी और शत्रुगन सिन्हा की दुश्मनी की वजह रेखा के चलते दो दोनों सुपरस्टार्स ने कई सालों तक नहीं की थी एक दूसरे से बात लेकिन क्या रेखा के कारण बढ़ी थी दोनों सुपरस्टार की दुश्मनी क्या है इसका पूरा सच क्या है यह किस्सा आइए आपको बताते हैं एक समय था जब अमिताभ बच्चन और शत्रुगन सिन्हा की दोस्ती के किस्से छाए रहते थे दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था मगर इसके बाद फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि इनकी दोस्ती में दरार आने लगी बिगबी के साथ खटास को लेकर सोनाक्षी सिन्हा के पापा शत्रुगन सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी एनीथिंग बट खामोश में भी जिक्र किया था मगर हैरानी तब हुई जब शत्रुगन ने अपनी दोस्ती की दरार की वजह बॉलीवुड की दो टॉप हीरोइंस को बताया था.
बता दें नसीब काला पत्थर शान और दोस्ताना जैसी कई फिल्मों में बिग बी अमिताभ बच्चन और शत्रुगन सिन्हा ने एक साथ काम किया दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन खूब पसंद भी की जाती थी लेकिन फिल्म काला पत्थर तक आते-आते दोनों के बीच अनबन सी होने लगी थी शत्रुगन सिन्हा ने बताया इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते थे शत्रुगन सिन्हा ने खुलासा किया था कि 70 के दशक में दोनों कलाकारों के बीच स्टारडम की रेस थी दोनों एक दूसरे के टफ कॉम्पिटीज थे जहां खामोश फेमस एक्टर धीरे-धीरे विलन से हीरो बनने लगे थे तो अमिताभ भी अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतने लगे थे लेकिन कहीं ना कहीं बिग बी शत्रुगन की पॉपुलर से जलने लगे थे.
फैंस के बीच शत्रुगन सिन्हा की पॉपुलर अमिताभ बच्चन से कई गुना ज्यादा थी और यही वजह थी बिग बी की सबसे बड़े जेलस फैक्टर की उसके बाद अमिताभ पर बात करते हुए शत्रुगन सिन्हा ने बताया कि मेरे प्रदर्शन के लिए जो तालियां मिल रही थी अमिताभ देख सकते थे कि मुझे क्या प्रतिक्रिया मिल रही है इसलिए वह मुझे अपनी कुछ फिल्मों में नहीं चाहते थे बस यही से दोनों की दोस्ती में खलल पड़ना शुरू हो गया था बताते चले कि एक थ्रोबैक इंटरव्यू में शत्रुगन सिन्हा से पूछा गया था कि क्या वह अपनी और अमिताभ की दोस्ती की दरार रेखा और जीनत अमान को मानते हैं इस पर जवाब देते हुए बड़े ही मुस्कुराते हुए एक किस्सा इस सवाल पर एक्टर नेने मुस्कुराते हुए एक किस्सा शेयर करते हुए जवाब दिया और बताया कि काला पत्थर के दौरान एक मशहूर एक्ट्रेस अमित से मिलने आया करती थी.
अमित कभी भी हम सबसे उनकी मुलाकात नहीं करवाते थे दोनों अक्सर दोस्ताना फिल्म के वक्त भी साथ दिखते थे जैसे ही शत्रुगन ने यह किस्सा सुनाया उसके तुरंत बाद इस बात को रेखा से जोड़ा जाने लगा और तभी से कहा जाता है कि रेखा ही दोनों की दोस्ती में दरार आने की वजह थी लेकिन असल में दोनों सुपरस्टार के बीच दरार सिर्फ स्टारडम की थी लेकिन आज दोनों के रिश्ते पहले की तरह बिल्कुल ठीक है और दोनों सुपरस्टार आज काफी अच्छे दोस्त हैं.