बॉलीवुड की अभिनेत्री रेखा जितनी अपनी अदाकारी के लिए मशहूर है उतनी ही अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी मशहूर है। पुराने दौर के लोग हो या आज के सितारे हर कोई उनकी सुंदरता का आज भी दीवाना है।
रेखा जब भी किसी पार्टी या फंक्शन में पहुंचती है, तब हर किसी की नजर उन पर टिक जाती है। हाल ही में रेखा ने फिर से एक बार यह साबित कर दिया की सुंदरता उम्र की मोहताज नहीं है। हाल ही में रेखा को मनीष मल्होत्रा की इन हाउस पार्टी में देखा गया था।
इस पार्टी में रेखा के अलाव आज के दौर के दिन बहुत जाने-माने सितारे हाजिर रहे थे। इसके बावजूद भी सबके नजरे रेखा पर टिकी हुई थी। उम्र का एक पड़ाव पार कर चुकी रेखा इस पार्टी में सर पर गोल्डन स्कार्फ और राउंड नेक स्टाइल का आउटफिट पहने नजर आई थी।
हाल ही में मनीष मल्होत्रा की इन हाउस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मनीष रेखा जी को घर से बाहर तक छोड़ने आते दिखाई दे रहे हैं। बता दे की रेखा जी को देखते ही पेप्स ने उनको पोज देने के लिए कहा था, रेखा एक बार पोज देकर वहा से निकल गई थी।