दीपिका पादुकोन बनी सभ्य साची की शो स्टॉपर रेखा को कॉपी करती दिखी दुआ की मदद काला चश्मा लेदर ग्लव्स में दिखाया बॉसी अंदाज तो दीपिका का लुक देख फैंस हो बैठे हैं कंफ्यूज मायानगरी में बीती शाम बी टाउन हसीनाओं के नाम रही आखिर बॉलीवुड सेलबस के फेवरेट डिजाइनर सभ्य साची मुखर्जी ने शनिवार की रात फैशन इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न जो मनाया था.
सभ्य साची ब्राइड रही आलिया बत से लेकर सोनम कपूर अनन्या पांडे इस जश्न में शामिल होने और रेड कारपेट पर अपने फैशन का जलवा दिखाने पहुंची थी तो इस खास शाम को और ज्यादा खास बनाने के लिए बॉलीवुड की डिंपल ब्यूटी दीपिका पादुकोन भी आई थी जी हां मस्तानी दीपिका को भी इस इवेंट का मेहमान बनते हुए देखा गया दीपिका ने भले ही रेड कारपेट पर आकर पोज ना दिए हो लेकिन वह रैंप पर वॉक करती हुई जरूर नजर आई.

आखिर दीपिका इस सेलिब्रेशन की नाइट की शो स्टॉपर जो बनी थी बेटी दुआ की मां बनने के पूरे चार महीने बाद दीपिका ने अपने काम पर वापसी की है और वह भी एकदम ग्रैंड अंदाज में सभ्य साची की इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने के जश्न की रात के लिए दीपिका ने बॉलीवुड की उमराव जॉन और मलिका इश्क उर्फ आइकॉनिक रेखा के स्टाइल को कॉपी किया था ऑफ वाइट टॉप और पैंट ट्रेंच कोर्ट वाले बॉसी लुक में दीपिका को रैम पर आते हुए देखा गया.

काला चश्मा लेदर ग्लव्स के साथ-साथ दुआ की मम्मा ने हेड गियर और ज्वेलरी भी पहनी हुई थी ग्लव्स के साथ उन्होंने कंगन भी पहने थे जो काले ग्लव्स के ऊपर दिखाई भी दे रहे थे गले में दीपिका ने क्रॉस नेक पीस पहना हुआ था सब्यसाची के डिजाइन वाली एमरल्ड ज्वेलरी भी कैरी की थी चोकर के साथ ही उन्होंने एक लॉन्ग चैन भी पहनी थी और ब्लैक लेदर बूट्स के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था न्यूड मेकअप और रेड लिपस्टिक उनके इस लुक को और ग्लैम टच दे रहा था वई दीपिका पादकों ने इस मौके पर रेखा का हेयर स्टाइल भी हूबहू कॉपी किया हुआ था तो फेस पर बिना एक्सप्रेशन किए दीपिका ने रैंप पर वॉक किया वहीं इस इवेंट से सामने आए.

दीपिका के लुक को देख लोगों ने उनकी तुलना एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा से भी कर दी लोग कह रहे हैं कि उनके लुक में उन्हें रेखा की ही झलक दिखी है एक शख्स ने इन झलकियां को देख कहा है मुझे पाच मिनट लगे पहचानने में कि यह दीपिका है या नहीं तो दूसरे यूजर ने लिखा है मैंने सोचा वह तो रेखा है तो तीसरे यूजर ने कहा दीपिका पादुकोन रेखा फाइट है.
ऑफिशियल तो एक ने यह भी कह दिया दीपिका तो रेखा की बायो पिक कर सकती हैं गौरतलब है कि दीपिका पादुकोन और रणवीर सिंह बीते साल 8 सितंबर को बेटी के पेरेंट्स बने थे गणेश चतुर्थी के अगले दिन ही कपल के घर में लक्ष्मी के कदम पड़े थे कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोन सिंह रखा है जिसका मतलब प्रार्थना होता है वहीं कपल ने बीता क्रिसमस और न्यू ईयर बेटी के साथ ही से ब्रेट किया था हां बस दीपवीर ने अभी तक अपनी बेटी दुआ का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है.