एक ऐसी एक्ट्रेस जो हजारों करोड़ों में नहीं बल्कि दुनिया की सभी महिलाओं के बीच सबसे खूबसूरत महिला करार दी गई 1994 इ मिस इंडिया पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस जो रिप्यूट कांस फेस्टिवल में बतौर जज इनवाइट की गई या दैट पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनके वैक्स स्टैचू को लंदन के फेमस मैडम तुसाद म्यूजियम में जगह दी गई पद्मश्री पाने वाली बॉलीवुड की सबसे यंग एक्ट्रेस साथ ही ब्यूटी विद ब्रेन के टाइटल से नवाजी जाने वाली भारत की मोस्ट पावरफुल एक्ट्रेस इस तरह कीदूर बातें करके आप मेरे काम में और मेरे करियर में रुकावट डाल रहे हैं और मुझे इस तरह काम करना पसंद नहीं नहीं करना काम मुझे यहां नहीं करना काथा ऐश्वर्या राय जिनके साथ काम करने के लिए बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड के कलाकार भी बेचैन रहते थी इनकी खूबसूरती देखकर कोई भी कह सकता है कि इन्हें भगवान ने बड़ी फुर्सत में तराशा है।
साथ ही इन्हें मिले अचीवमेंट्स को देखकर इनकी किस्मत से किसी को भी रश खो जाए किसने सौंपी थी आपको ये जिम्मेदारी किसने कहा था आपसे कि मुझे यहां ले आए और फिर क्या रिश्ता है हमारा नासी की कोई पहचान है ना ही कोई नाम क्यों भगवान बनने की कोशिश कर रहे हैं आप क्या सम से मिलाने का ये ये झूठा खेल खेल रहे है आप यही जताना चाहते हैं ना आप कि आप कितने महान है भगवान है ।
आप लेकिन फिर किस मजबूरी के चलते इतनी सफल और टाइम्स की 100 मोस्ट पावरफुल लोगों की सूची में शामिल ऐश्वर्या ने एक फ्लॉक और अनसक्सेसफुल एक्टर से शादी कील [संगीत] और क्या है इनका बॉलीवुड देवा रेखा से रिश्ता जिसके कारण यह अपनी सास जया बच्चन की आंखों में ऐसी चढ़ी कि इनका अपने पति से रिश्ता डिवोर्स तक पहुंच गया बताएंगे इनके बारे में और भी बहुत कुछ जो शायद ही साथ हर इंसान की जिंदगी में ऐसा होता है रिश्तों में तनाव आ जाते हैं पर हमें अपनी कमजोरियों पर काबू पाना चाहिए अपने पति होने का दम और पुरुष होने का गुरुर छोड़कर अपने आप से पूछिए सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी।
वो पुराने दिन दोस्तों आज के अपने शो में हम ऐश्वर्या की बायोग्राफी की चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि इस पर हम ऑलरेडी एक वीडियो बना चुके हैं जो कि हमारे चैनल पर और लिंक डिस्क्रिप्शन में मौजूद है आज बात होगी इनकी जिंदगी के उस फेस की जब ये एक सुपर स्टार सेलिब्रिटी थी लेकिन पर्सनल लाइफ में मचे बवाल के कारण इनका करियर तबाह हो गया और इन्हें एक अनसक्सेसफुल फ्लॉप एक्टर से शादी करनी पड़ी जो इनके लिए अपने परिवार के खिलाफ कभी स्टैंड भी नहीं ले पाया।
एक पत्नी बनने की सबसे भयानक सजा दी है तुमने मुझे पति होने का दावा कर रहे हो भाग गए थे मुझे छोड़कर एक महीने या एक साल के लिए नहीं पूरे सात साल के लिए बात है साल 1998 की जब हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और सलमान एक दूसरे के करीब आए और डेट करने लगे प्यार तो नाम है साबर का हम दम व ही भला बोलो साल 1999 से 2000 तक सलमान और ऐश्वर्या का रिलेशनशिप अच्छा चला और कई बार इनकी शादी के रूमर्स भी सामने आते रहे कई बार ऐश्वर्या अपने बॉयफ्रेंड सलमान की फैमिली के साथ भी देखी जाती थी।
लेकिन फिर यह खबर सामने आने लगी कि सलमान एक अल्कोहलिक शख्स है और और इससे ऐश्वर्या और उनके बीच झगड़े हो रहे हैं कई अखबारों ने यह खुलेआम छापा कि ड्रिंक करने के बाद नशे में सलमान ऐश्वर्या के साथ मिसबिहेव करते हैं वो ऐश्वर्या से फोन पर झगड़ा करते हैं उन पर चिल्लाते हैं कभी-कभी तो व ऐश्वर्या के घर पहुंच जाते हैं और अंदर से भी चिल्लाने की आवाजें आती रहती हैं इस तरह साल 2001 आते-आते धीरे-धीरे सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता इतना टॉक्सिक होता चला गया कि अब इसमें प्यार की जगह सिर्फ कड़वाहट ने ले ली थी और अब ऐश्वर्या इनसे रिश्ता तोड़ना चाहती थी।
लेकिन सलमान इसके लिए तैयार नहीं थे वह किसी भी कीमत पर ऐश्वर्या को छोड़ना नहीं चाहते थे यह वो दौर था जब ऐश्वर्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद कामयाब चल रही थी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थी यह तब कुछ बड़ी फिल्मों में भी काम कर रही थी जिनकी शूटिंग में काफी बिजी रहती थी लेकिन वहीं दूसरी तरफ इनकी पर्सनल लाइफ इतनी डिस्टर्ब हो चुकी थी कि इनके लिए दोनों बैलेंस कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा था इसके कुछ दिन बाद ऐसी खबर आई कि सलमान ने ऐश्वर्या राय के फिल्म सेट पर जाकर कर दिया रोहन सिप्पी की इस फिल्म कुछ ना कहो में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन काम कर रहे थे।
सलमान ने उस दिन ऐश्वर्या की कार में तोड़फोड़ की और शूटिंग डिस्टर्ब हो गई सलमान की बदतमीज यां यहीं नहीं रुकी और इसके बाद एक दिन उन्होंने एक पार्टी में फिल्म मेकर सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया और खूब हंगामा हुआ हालांकि उनके पिता सलीम खान के कहने पर सलमान ने दूसरे दिन सुभाष घई से माफी मांग ली।
इसी बीच साल 2002 में हुए फिल्म फेयर अवार्ड फंक्शन में जब ऐश्वर्या पहुंची तो उनके एक हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था और रात के फंक्शन में भी उन्होंने चश्मा लगा रखा था ऐश्वर्या को ऐसे देखकर कई अखबारों ने यह खुलेआम छापा कि सलमान ने उन्हें चोट पहुंचाई है जिसे छिपाने के लिए ऐश्वर्या ने यह चश्मा पहना था।
लेकिन उस वक्त ऐश्वर्या ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि वह सीढ़ियों से गिर गई थी लेकिन ब्रेकअप होने के चार महीने के बाद 27 सितंबर 2002 को टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने आखिर का चुप्पी तोड़ी और कहा कि हमारे ब्रेकअप के बाद भी वह मुझे फोन करता था और उल्टी सीधी बातें करता था उसे यह भी शक था कि मेरा मेरे कोस्टार्स के साथ अफेयर चल रहा है मेरा नाम अभिषेक से लेकर शाहरुख तक हर किसी के साथ जोड़ा कई बार सलमान ने मेरे साथ भी की किस्मत अच्छी थी कि मेरे शरीर पर कोई निशान नहीं आया वह मुझे काफी परेशान करता था और जब मैं उसका फोन नहीं उठाती तो वह खुद को चोट पहुंचाता था इसी बीच सिचुएशन ऐसी बिगड़ी कि साल 2002 में सलमान होकर इनकी एक फिल्म चलते-चलते की शूटिंग के सेट पर भी पहुंच गए जिसमें इनके अपोजिट शाहरुख खान कास्ट किए गए थे।
वहां पहुंचते ही सलमान सीधे ऐश्वर्या को गालियां देने लगे और कहने लगे कि उनका शाहरुख खान के साथ अफेयर चल रहा है सब हैरान थे कई क्रू मेंबर्स ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की कि ऐसा नहीं है पर सलमान लगातार हंगामा किए जा रहे थे और शूटिंग रुक गई 4 घंटे तक यह हंगामा यूं ही चलता रहा और फिर इस दिन की पूरी शूटिंग को ही कैंसिल कर दिया गया इसके बाद आनन फानन में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी और शाहरुख खान ने इस फिल्म से ऐश्वर्या राय को हटाने और उनकी जगह रानी मुखर्जी को लेने का फैसला किया जिससे आगे इस तरह का कोई और ड्रामा क्रिएट ना हो।
जब ऐश्वर्या को इस बारे में पता चला तो वह शाहरुख खान से काफी नाराज हुई क्योंकि उन्हें शाहरुख से मदद और सिंपैथी की उम्मीद थी ना कि इस तरह फिल्म से ही किक आउट करने की पर फिल्म में शाहरुख का भी पैसा लगा था तो वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे इस इंसीडेंट का असर ऐसा हुआ कि दो बड़े बैनर की फिल्मों मैं हूं ना और वीड जरा से भी ऐश्वर्या को बाहर निकाल दिया गया इन दोनों फिल्मों में ये शाहरुख खान के साथ लीड एक्ट्रेस थी बताते हैं कि तब फिल्म मेकर्स को ऐसा लगने लगा कि ऐश्वर्या को फिल्म में लेने का मतलब डायरेक्ट सलमान खान से पंगा लेना है और कोई भी ऐसा करना नहीं चाहता था क्योंकि सभी उनके दबंग नेचर को जानते थे और किसी भी फालतू के ड्रामे से बचना चाहते थे।
तो इन्हीं वजहों से साल 2002 के बाद ऐश्वर्या को कोई बड़ी फिल्म ऑफर नहीं हुई हां पहले से बन रही फिल्म देवदास 2002 में जरूर रिलीज हुई जो सुपरहिट रही इसके बाद ऐश्वर्या अपने करियर में स्ट्रगल ही करती रही और लंबे समय तक छोटे-मोटे प्रोजेक्ट्स ही करती रही साल 2003 में इन्हें एक फिल्म मिली क्यों हो गया ना जिसमें इनके कोस्टार थे विवेक ओबेरॉय पूंजी सी है।
सारी फिजा जैसे बजती होश इस फिल्म में काम करने के दौरान ऐश्वर्या और विवेक ओबेराय में अच्छी दोस्ती हो गई बताते हैं कि इसी साल यानी 2003 में ऐश्वर्या 30 साल की हुई और इनके इसी 30th बर्थडे पर विवेक ने इन्हें 30 बर्थडे गिफ्ट्स दिए जिससे इन्हें स्पेशल फील करा सकें अब कोई दूरी ना उलझन कोई विवेक ओबेरॉय द्वारा ऐश्वर्या को इस तरह गिफ्ट्स दिए जाने की खबर जब दबंग खान तक पहुंची तो वो एक बार फिर अपना आप खो बैठे फिर उन्होंने जो किया उसको विवेक ओबेरॉय की जुबानी ही सुनिए विवेक ओबेरॉय के अनुसार जब रात में फोन करके सलमान खान ने उन्हें धमकी और गालियां दी तो इन्होंने भी पलटकर जवाब दिया और उन्हें मिल के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं आए फिर विवेक ओबेरॉय ने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यह सभी बातें मीडिया से खुलकर बता दी विवेक ने यह भी कहा कि चूंकि वो ऐश्वर्या को डेट कर रहे हैं इसलिए सलमान खान ने उन्हें दी।
लेकिन फिर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए विवेक उबेरॉय का भी खूब मजाक उड़ाया गया और आलोचनाएं हुई और कुछ लोगों ने तो इसे इनका पब्लिसिटी स्टंट बता डाला क्योंकि वो एक फ्लॉप एक्टर थे खैर यह सब महीनों तक चलता रहा तो वहीं ऐश्वर्या को भी कहीं ना कहीं विवेक ओबेरॉय का यह तरीका पसंद नहीं आया कि वो मीडिया में कैसे दोनों के रिलेशन और गिफ्ट्स की बातें बता रहे हैं और इन्होंने विवेक से रिश्ता तोड़ दिया अब हालात यह थे कि ऐश्वर्या राय को इंडस्ट्री में कोई भी फिल्म मेकर काम देने को तैयार नहीं था अब इसे सलमान खान का डर कहें या कथित तौर पर उनके अंडरवर्ल्ड के कनेक्शंस का इसके बाद लोगों ने यह मान लिया कि अब ऐश्वर्या का करियर खत्म हो चुका है।
भला भाईजान से पंगा लेकर कोई लड़की कैसे इंडस्ट्री में सरवाइव कर सकती है लेकिन तभी साल 2005 में ऐश्वर्या राय को बंटी और बबली फिल्म में एक आइटम नंबर करने का मौका मिला और इसमें ऐश ने अपनी जान डाल दी ना नैना रना अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्माया गया यह गाना इस कदर हिट रहा कि सबकी जुबान पर जढ़ गया शादियों से लेकर पार्टियों तक हर जगह इस गाने ने धूम मचा दी ऐश्वर्या ने कजरारे सॉन्ग के बाद वापसी की और इन्हें कुछ अच्छी फिल्में मिली जैसे से उमराव जान धूम टू और गुरु कोई कलमा मोहब्बत का दोहराते फरिश्ते है दिन हो या रात हो वो मेरे साथ हो जब उसकी बात हो गौर करने वाली बात यह रही कि कजरारे सॉन्ग के हिट होने के बाद यह जो तीन अच्छी फिल्में ऐश्वर्या को मिली वो सभी अभिषेक बच्चन के सजना वैसे तो करियर के शुरुआती दौर में भी ऐश्वर्या अभिषेक के साथ काम कर चुकी थी।
लेकिन अब लगातार साथ काम करने के दौरान दोनों की केमिस्ट्री खूब जचने लगी देखा हमें कुछ ऐसे के बहका इन दोनों की ये ऑन स्क्रीन जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी साथ देखी जाने लगी एक तरफ सलमान खान वाले इंसीडेंट से परेशान ऐश्वर्या थी तो दूसरी तरफ दो बार प्यार में मात खा चुके अभिषेक बच्चन कहती है यह हवा कहती है यह फिजा कल कोई था अभिषेक की करिश्मा कपूर से सगाई और रानी मुखर्जी से रिश्ता टूट चुका था।
यानी इन दोनों को ही एक ऐसे हमसफर की तलाश थी जो इन्हें इमोशनल सपोर्ट दे सके और साथ ही ऐश्वर्या राय को ऐसा परिवार चाहिए था जिसके सामने सलमान कुछ ना कर पाएं यानी ऐश को ऐसी फैमिली चाहिए थी जिसके पास पॉलिटिकल पावर रेस्पेक्ट मनी पावर हो और संयोग से ऐसा था बच्चन ब्रांड जो इन्हें सलमान खान और अंडरवर्ल्ड दोनों से बचा सकता था क्योंकि अमिताभ बच्चन की फिल्म इंडस्ट्री में बहुत इज्जत थी रुतबा था तो साथ ही उस दौरान इनके पॉलिटिकल कनेक्शंस भी काफी मजबूत थे चाहे वह कांग्रेस रही हो या समाजवादी पार्टी साथ ही जया बच्चन भी उन दिनों समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थी तो ब्यूटी विद ब्रेन कही जाने वाली ऐश्वर्या राय ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए इस रिलेशन को आगे बढ़ाया और अभिषेक बच्चन जैसे एक फ्लॉप एक्टर से साल 2007 में शादी के लिए हां कर दी।
अप्रैल 2007 में में धूमधाम से ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू बन गई इस शादी के बाद यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में आग की तरह फैली यहां तक कि एक वर्ग ने इन्हें घेरा तो वहीं एक ने सहानुभूति जताई क्योंकि लोगों का कहना था कि सलमान खान वाले इंसीडेंट की वजह से ही इन्हें खुद से कमतर आके जाने वाले एक लॉप एक्टर से शादी करनी पड़ी जो कि कहीं से भी इन्हें कॉम्प्लीयंट यह एक सोच समझकर लिया गया फैसला बताया जा रहा था खैर शादी के बाद भी फिल्मों और ऐड आदि में इन्होंने काम करना जारी रखा तो वहीं ऐश ने पति अभिषेक बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया जिनमें सरकार राज और रावण शामिल रही अब बात करते हैं।
उस इंसान की जिसके साथ नजदीकी के कारण ऐश्वर्या अपनी सास जया बच्चन की आंखों में चढ़ गई ऐश्वर्य राय और रेखा के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता रहा जब दोनों एक दूसरे से मिलती तो रेखा और बच्चन परिवार में लाख कड़वाहट होने के बाद भी ये एक दूसरे को गले लगाती और तो और रेखा ऐश्वर्या को अपनी बेटी कहती और उसी तरह से उन्हें लाड़ दिखाती जब-जब ऐश्वर्या और रेखा की मुलाकात हुई ब्यूटी क्वीन हमेशा उन्हें प्यार लुटाती ही नजर आई रेखा ने ऐश्वर्या के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए एक ओपन लेटर भी लिखा इस लेटर में उन्होंने ऐश्वर्या की पर्सनालिटी से लेकर उनके लाइफ के स्ट्रगल तक के सभी पहलुओं का जिक्र किया फैशन मैगजीन फेमिना के साल 2018 के एडिशन में यह लेटर भी छपा था।
रेखा ने लिखा था मेरी ऐश तुम जैसी महिला एक बहती नदी की तरह है जो कभी नहीं थमतीकिरा वहां जाती है और अपने तरीके से अपनी मंजिल पर पहुंचती है लोग भूल जाएंगे कि तुमने क्या कहा वो यह भी भूल जाएंगे कि तुमने क्या किया पर वह यह कभी नहीं भूलेंगे कि तुमने उन्हें कैसा फील करवाया है हिम्मत एक सबसे बड़ा गुण है क्योंकि हिम्मत के बिना आप किसी भी गुण की प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं और तुम इसका एक जीवित उदाहरण हो तुम्हारी ताकत और प्योर एनर्जी तुम्हारे बोलने से पहले ही तुम्हारा परिचय देती है।
इस लेटर में रेखा ने ऐश की तारीफों के पुल बांधे थे उन्होंने ऐश की प्रोफेशनल लाइफ की भी बात की थी रेखा ने आगे लिखा था तुमने उन चीजों का अनुसरण किया है जिनको करना तुम पसंद करती थी और लोग तुमसे नजरें नहीं हटा सके थे तुम एक लंबा सफर तय करोगी कई मुश्किलों को सहने के बाद तुम यहां तक पहुंची हो और उस छोटी सी कूल चांद से दिखने वाली लड़की पर मुझे कितना गर्व है कि मैं उसे शब्दों में नहीं बयां कर सकती तुमने हमेशा उन सभी भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ से बेहतर किया जिन्हें तुमको सौंपा गया।
लेकिन मेरे लिए तुम्हारा सबसे चहेता किरदार आराध्या की मां होने का है अपना प्यार और जादू बिखरती रहो तुम्हारे लिए मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद लव यू जीती रहो तुम्हारी रेखा मां की तरफ से जया बच्चन ने भले कभी अमिताभ और रेखा के रिश्ते का जिक्र सार्वजनिक तौर पर ना किया हो लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में रेखा और जया के बीच की दरार पढ़ने को मिलती रही हैं रिपोर्ट्स की माने तो जया को अपनी बहू का रेखा से यूं मिलना और उनकी ये नजदीकियां बिल्कुल रास नहीं आई एक रिपोर्ट के अनुसार रेखा के साथ ऐश्वर्या राय की नजदीकी बच्चन परिवार के साथ उनके झगड़े की मुख्य वजहों में से एक रही अंबानी की शादी के एंट्री गेट पर दोनों को गर्म जोशी से गले मिलते और बातचीत करते देखा गया और आराध्या को भी रेखा ने गले लगाया।
इसी तरह एनएम एसीसी इवेंट में ऐश्वर्या ने रेखा के साथ पोज किया था जहां रेखा ने आराध्या को अपनी बाहों में भर रखा था और 2019 में ऐश्वर्या को एक उर्दू कवि की सालगिरह समारोह में भाग लेने के बाद रेखा के साथ हाथ में हाथ डाले चलते हुए देखा गया था।
अब अपनी सास की दुश्मन मानी जाने वाली शख्स से ऐश का इस तरह से लेटर बाजी करना और बार-बार गले लगना मिलना वाकई सोचने पर मजबूर करता है यह किसी से छिपा नहीं है कि अमिताभ बच्चन का रेखा के साथ ग्रेपास्ट रहा है और इस वजह से बच्चन परिवार के साथ उनका इक्वेशन भी बुरा ही रहा है इसलिए ऐश्वर्या की उनसे नजदीकियां काफी विवादित रही और होंगी भी तो दोस्तों आपको क्या लगता है क्या एक्ट्रेस रेखा के साथ नजदीकियों की वजह से भी अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता बिगड़ा या ये बस एक कयास ही है