सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले महीने शादी की है दोनों की शादी सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में है हालांकि जब एक्ट्रेस ने शादी की फोटोज शेयर की थी तब उन्हें कुछ लोगों की नेगेटिविटी का सामना भी करना पड़ा था कुछ ने तो दोनों की शादी को धार्मिकता से जोड़ दिया था।
दिया था। अब शक्तिमान से पॉपुलर मुकेश खन्ना ने दोनों की शादी पर अपना रिएक्शन दिया है उन्होंने क्या कुछ कहा है मुकेश खन्ना ने एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि सोनाक्षी और जहीर की शादी को हिंदू मुस्लिम एंगल में मत डालो सोनाक्षी ने जो किया है वह उन्होंने ऐसे अचानक शादी नहीं की है दोनों छह से सात साल रहे हैं एक साथ तब दोनों ने शादी की है लोग इसे धार्मिकता से जोड़ रहे हैं लव जिहाद तब होता है जब किसी बच्ची की शादी जबरदस्ती करवाई जाती है।
इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने आगे कहा क्या हिंदू मुस्लिम शादी नहीं कर सकते क्या हमारे टाइम पर भी बहुत लोगों ने की है सुखी है वह वैसे भी इनकी शादी का मसला इनके परिवार का है वह उनके घर का मामला है वैसे शत्रुघन ने पहले कहा था कि मुझे पता नहीं फिर एंड में बोले कि मैं अटेंड करने वाला हूं जो लोग बातें बना रहे हैं उन्हें कहूंगा खामोश।
वैसे आपको बता दें कि सुनाक्षी और जहीर ने ना तो साथ फेरे लिए और ना ही निकाह किया दोनों ने एक्ट्रेस के घर पर रजिस्टर वेडिंग की शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे वहीं बेटी की शादी को लेकर ट्रोल होता देख शत्रुगन ने भी कहा था कि मेरी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया है सब अपनी पसंद के पार्टनर से शादी कर सकते हैं वहीं जहीर एक अच्छा लड़का है बाकी जो लोग कमेंट कर रहे हैं वह जाकर अपना काम करें ।