ऋतिक की क्रिश में उनके बचपन का रोल करने वाला एक्टर मिकी कैसे बन गया आंखों का डॉक्टर ?

क्रिश फिल्म साल 2006 में आई थी लोगों ने इसे बहुत पसंद किया लेकिन क्या आपको कृश में रितिक रोशन का बचपन का किरदार याद है व किरदार एक छोटे लड़के ने निभाया था अब वो छोटा लड़का आई सर्जन बन गया है माने आंखों का डॉक्टर नाम है डॉ मिक्की।

डॉ मिकी ने फोटो शेयर की है वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा लगता है आपने मुझे पहले भी देखा है हां देखा ही होगा मैंने जूनियर क्रिश का रोल किया था मुझे सुपर टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला था इस फिल्म का मैं हिस्सा बना यह मेरे लिए खुशी की बात है डॉक्टर मिक्की ने पोस्ट में आगे लिखा एक चाइल्ड एक्टर से लेकर आई बनने तक का मेरा यह सफर बहुत अद्भुत रहा है।

यह एक्सपीरियंस मेरे लिए कई अनुभवों और सीखों से भरा रहा है मेरे रोल के टाइम के दिनों की सीख ने मुझे डॉक्टर बनने के लिए काफी प्रेरित किया उसके लिए मैं आभारी हूं मैं अब आपकी आंखों की देखभाल के लिए एक सुपर हीरो बन सकता हूं।

2006 में रिलीज हुई क्रिश को राकेश रशन ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने ही इसे प्रोड्यूस भी किया था यह एक इंडियन सुपर हीरो फिल्म है जिसमें रितिक रोशन ने पिता और बेटे का डबल रोल किया है इसे उन्हीं की पिछली फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल बताया गया जो इस फ्रेंचाइजी पहली फिल्म थी।

इसके बाद क्रिश आई इसमें प्रियंका चोपड़ा नसीरुद्दीन शाह रेखा और ऋतिक रोशन थे इसके बाद 2013 में क्रश 3 को पर्दे पर उतारा गया सभी फिल्में सुपर साबित हुई।

Leave a Comment