टाटा सस के मानक चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे अपनी अंतिम सांसें ली व मुंबई के ब्रीज कैंडी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट यानी में भर्ती थे और उम्र संबंधी बीमारियों से लगातार जूझ रहे थे निधन की जानकारी उद्योगपति हर्ष गोइंका ने सबसे पहले दी रात 1124 पे सोशल मीडिया पर वो लिखते नजर आए घड़ी की टिक टिक बंद हो गई है।
टाइटन नहीं रहे रतन टाटा ईमानदारी नैतिक नेतृत्व और परोपकार के प्रतीक माने जाते थे रात करीब 2 बजे उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके घर ले जाया गया टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा उनका पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक साउथ मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स यानी एनसीपीए के हॉल में रखा जाएगा यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे पद्म विभूषण और पद्मभूषण से सम्मानित रतन टाटा को 7 अक्टूबर को भी में भर्ती किए जाने की खबर आई थी हालांकि उन्होंने ही इसका खंडन करते हुए कहा था कि वे ठीक है रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
राजनीति के तमाम बड़े चेहरों का भी बड़े बयान अब सामने आए हैं रतन टाटा की मृत्य पे शोक जताते नजर आए हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू कहती नजर आई हैं कि भारत ने एक ऐसे आइकन को खो दिया है जिन्होंने कॉरपोरेट ग्रोथ राष्ट्र निर्माण और नैतिकता के साथ उत्कृष्टता का मिश्रण किया था पद्म विभूषण और पद्मभूषण से समा त रतन टाटा ने टाटा ग्रुप की विरासत को आगे बढ़ाया है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते नजर आए कि टाटा एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर हैं दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान है उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापार घरानों में से एक टाटा ग्रुप को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया है।
उनका योगदान बोर्ड रूम से कहीं आगे तक गया है वहीं राहुल गांधी यानी विपक्ष के बड़े चेहरे कहते नजर आए कि रतन टाटा दूर दृष्टि वाले व्यक्ति थे उन्होंने बिजनेस और परोपकार दोनों पर कभी न मिटने वाली छाप छो ड़ी थी उनके परिवार और टाटा कम्युनिटी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी भी अपना बड़ा बयान देते नजर आए कहते नजर आए यह भारत के लिए एक बहुत दुखद दिन है रतन टाटा का जाना ना सिर्फ टाटा ग्रुप बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ा नुकसान है व्यक्तिगत तौर पर रतन टाटा का जाना मुझे बहुत दुख से भर चुका है क्योंकि मैंने अपना दोस्त खो दिया वहीं दूसरी ओर गौतम रडाने के भी बड़े बयान सामने आए हैं।
गौतम अटानी कहते नजर आया कि भारत ने एक महान और दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है टाटा ने मॉडर्न इंडिया के पाथ को रीडिफाइन किया था टाटा सिर्फ एक बिजनेस लीडर नहीं थे उन्होंने करुणा के साथ भारत की भावना को मूरत रूप दोबारा दे दिया था रतन टाटा की मृत्यु के बाद उनके निधन के बाद लगातार अब उनके तमाम बयान उनके तमाम किए गए कार्य सुर्खियों में बने हैं आपको बता दें रतन टाटा का पार्थिव शरीर नर्मन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में यानी एनसीपीए में लाया गया है यहीं लोग उनका अंतिम दर्शन कर रहे हैं रहे हैं एनसीपीए में सारी तैयारियां भी कर ली गई हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से भी कहा गया है कि रतन टाटा के निधन के चलते सरकार ने गुरुवार 10 अक्टूबर को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है ।
सभी सरकारी बिल्डिंग्स में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आज कोई भी सांस्कृतिक मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं होंगे रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाएगा।