क्या विजय देवरकौंडा के साथ लिवइन में रहती है रश्मिका मंदना?

कहते हैं ना इश्क मुशक छिपाए नही छिपते कुछ ऐसा ही हुआ है रुष्मिका और विजय देवर कौंडा के साथ। बल्कि पूरे सबूत के साथ सोशल मीडिया यूजर्स कपल को दे दिया है लविंग पार्टनर का टैग और इस चर्चा को हवा देने वाली कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा रश्मिका मंदना ही है।

कई बार कहा गया है की दोनों एक साथ लिविंग में रहते हैं इस बार फैंस को सबूत भी दे दिया है । हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर विजय और रश्मिका के साथ होने की बाते की जा रही है।

विजय ने कुछ समय पहले ही अपनी तस्वीर शेर की थी जिसमें वो भी ऐसी ही जगह पर बैठे नजर ए रहे थे विजय की तस्वीर उनके बेंगल की छत की बताई जा रही थी अब एक्ट्रेस की तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर कयास लगाएं जा रहे हैं की दोनों लिविंग रिलेशनशिप में रहते हैं तो जैसे ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई फैंस ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया ।

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा मैं तो कब से का रहा हूं की ये दोनों करीब तीन चार साल से साथ में रह हैं दो से यूजर ने लिखा मैंने सुना है की दोनों की सगाई भी हो गई है पता नहीं ये कितना सच है रश्मिका के इस फोटो पर इसी तरह के तमाम कमेंट्स की लाइन लगी हुई है।

आपको बता दें की ये पहले बार नहीं है जब दोनों के साथ में होने की सबूत मिले इससे पहले जब दोनों मालदीव्स में छुट्टियां मनाने गए थे तब दोनों ने अलग-अलग फोटो शेर की थी लेकिन दोनों का बैकग्राउंड से था एक ही दिन दोनों की फोटोस अपलोड हुई थी लेकिन तब भी दोनों ने खुला कर बताया नहीं था की दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स आई थी जिसमें कुछ सोर्स ने दोनों के साथ होने के बड़े में कंफर्म किया था गोत्र भाई की रश्मिका और विजय ने साथ में दो फिल्मों में कम किया एक गीता गोविंदम और दूसरी डियर कांग्रेस दोनों ही फिल्मों को फैंस ने काफी पसंद किया था और इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री में सब का दिल छू लिया था तब से इनके अफेयर को लेकर खबरें आई रहती है लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है।

Leave a Comment