यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड गोवा में समुद्र में तैरते समय डूबने से बाल-बाल बचे हैं. फेमस पॉडकास्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रूह कंपा देने वाली घटना का खुलासा किया है. उन्होंने घटना की वीडियो भी शेयर की और ये भी बताया कि उनकी जान किसने बचाई थी.
रणवीर इलाहबादिया को यूट्यूब पर बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट कर अपनी दास्तान सुनाई है. रणवीर ने गोवा ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे अपनी गर्लफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वे समंदर में बड़ी-बड़ी लहरों के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लंबा-चौड़ा वाकया सुनाया. उन्होंने लिखा है, “ गोवा से आप सभी को मेरी क्रिसमस. ये मेरी लाइफ का सबसे इवेंटफुल क्रिसमस रहा है. इसे लिखते हुए बहुत कमज़ोर फील कर रहा हूं. हम अब बिल्कुल ठीक हैं.लेकिन कल शाम 6:00 बजे, मुझे और मेरी गर्लफ्रंड को थोड़ी सी सिचुएशन से रेस्क्यू करना पड़ा था.हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना पसंद है. मैं यह तब से कर रहा हूं जब मैं बच्चा था. लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गये,ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है लेकिन मैं कभी किसी पार्टनर के साथ नहीं रहा.अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है. किसी को अपने साथ बाहर निकालना बहुत मुश्किल है. 5-10 मिनट के संघर्ष के बाद, हमने मदद के लिए आवाज लगाई और पास में तैर रहे 5 लोगों के एक परिवार ने तुरंत हमें बचा लिया.
हम दोनों अच्छे स्विमर हैं लेकिन नेचर किसी पाइंट पर आपकी लिमिट को टेस्ट करती है. लहरों में एक मज़ेदार डुबकी लगाने के बाद एक तेज लहर ने हम दोनों को गिरा दिया. अगली बात जो हमें पता चली वह यह थी कि हम दोनों पानी में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे. एक समय ऐसा आया जब मैंने बहुत सारा पानी निगल लिया और धीरे-धीरे बेहोश होने लगा. तभी मैंने मदद के लिए चिल्लाने का फैसला किया. आईपीएस अधिकारी पति और आईआरएस अधिकारी पत्नी के परिवार को हार्दिक आभार जिन्होंने हम दोनों को बचाया. इस एक्सपीरियंस ने हमें बहुत कुछ सिखाया. पूरी घटना के दौरान हमें ईश्वर की सुरक्षा महसूस हुई.
जैसे-जैसे हम आज क्रिसमस की ओर बढ़ रहे हैं, हम जिंदा रहने के लिए ग्रेटिट्यूड से भरे हुए हैं. लगभग ऐसा महसूस होता है कि जीवन के इस एक अनुभव ने जीने के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया है. यह इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मैंने हमेशा इन पलों को आप सभी के साथ शेयर किया है, आज मैं बहुत इमोशनल और ग्रेटिट्यूड से भरा हुआ हूं, इसे पढ़ने वाले आप में से प्रत्येक को दिल से थैंक्यू!उन्होंने आगे लिखा है, ” कल शाम, मैंने क्रिसमस ईव की घटना बताने के लिए अपने भाई को कॉल करने का फैसला किया. उन्होंने हमारे लिए प्रार्थना की.यह मेरे लिए बहुत ही यादगार गोवा वेकेशन रही है.मुझे लगता है कि 2025 पहले से कहीं ज्यादा अच्छा होने वाला है.हम एक कारण से जीये!आप सभी को और आपके परिवारों को क्रिसमस की शुभकामनाएं, भगवान, लाइफ के लिए थैंक्यू!”