कुछ इस तरह रणबीर कपूर ने किया घर की नई बहू का स्वागत, देखे तस्वीरें।

करीना और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी की रोका सेरिमनी में कपूर परिवार ने जमकर मस्ती की है। इस रोका सेरिमनी की कई खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं जिनमें रणबीर कपूर आदर की होनेवाली बीवी आलेखा को टीका करते दिख रहे हैं। वहीं करीना उनकी आरती उतारती नजर आ रही हैं।

कपूर परिवार में जश्न का माहौल है। आदर जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई की और इस जश्न पर खूब धमाका हुआ है। रणबीर कपूर की शादी के करीब 2 साल बाद एक बार फिर से इस घर में शादी की धूम है।

जल्द ही इनके घर एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है। आदर जैन की धूमधाम से रोका सेरिमनी हुई है जिसमें करीना, करिश्मा से लेकर सैफ और रणबीर सभी पहुंचे।

‘मूवीइंग मोमेंट्स’ हैंडल से शेयर की गई इन तस्वीरों में घर के अंदर हुई इस रोका सेरिमनी के कई खूबसूरत नजारे हैं। रणबीर इन तस्वीरों में घर की होनेवाली बहू को टीका लगाते दिख रहे हैं।

करीना इन तस्वीरों में अपनी होनेवाली भाभी की आरती उतार रही हैं और तस्वीर देख ऐसा लग रहा है कि इस मौके पर सभी मौज ले रहे हों।करिश्मा कपूर ने भी आदर की मंगेतर आलेखा को टीका लगाकर अपने घर में किया है स्वागत।बता दें कि अलेखा से पहले आदर जैन तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे और उनका रिश्ता करीब 4 साल तक चला।

Leave a Comment