बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की है. इसके बाद से ही एक्टर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. अब हाल ही में कवि विश्वास कुमार ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.’ ऐसे में हम आपको सोनाक्षी का ‘रामायण’ से क्या खास कनेक्शन है. ये बता रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस कहा जाता है. जो अपने बेबाक बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. सोनाक्षी हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रहे शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. जो अभी तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.लेकिन यहां हम आपको सोनाक्षी का ‘रामायण’ से क्या कनेक्शन है ये बता रहे हैं. दरअसल सोनाक्षी के पिता श्रीराम में गहरा विश्वास रखते हैं. इसकी वजह एक्टर के पिता हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी आत्मकथा में जिक्र किया है कि उनके माता-पिता ने बनारस के रमापति बैंक से रामनाम का कर्ज लिया था. क्योंकि शादी के कई साल बाद भी उनको कोई संतान नहीं हुआ थी.एक्टर के अनुसार एक बार जब उनके माता-पिता बनारस के घाट पर घुम रहे थे. तो उनकी मुलाकात एक संत से हुई थी. उस संत ने एक्टर की मां रमापति बैंक से रामनाम का कर्ज लेने के लिए कहा.
जैसे ही शत्रुघ्न सिन्हा के माता-पिता ने ये कर्जा लिया. उन्हें बच्चों का सुख मिल गया. इसके बाद एक्टर की मां ने एक के बाद एक चार बेटों को जन्म दिया. ऐसे में उनके पिता ने सभी के नाम राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न रखा.
वहीं अपने पिता की वजह से ही शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने मुंबई वाले बंगले का नाम ‘रामायण’ रखा है. इतना ही नहीं एक्टर ने अपने दोनों बेटों के नाम श्रीराम के बेटे लव और कुश के नाम पर रखा है.बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा इसी साल 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की थी. दोनों की शादी को लेकर उस वक्त भी काफी बवाल मचा था.