सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने अपने शानदार फिल्मी सफर के दौरान जो रुतबा हासिल करके दिखाया है वो वाक्य काबिले तारीफ है इन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए करीब 50 साल से ज्यादा समय हो गया है और इस दौरान इन्होंने काफी नाम और शोहरत को बंद अब अमिताभ बच्चन की अगर पर्सनल प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पर्सनल लाइफ इनकी काफी सुर्खियों भारी रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रोफेशनल लाइफ में इन्हें दूसरा इंडस्ट्री का सुपरस्टार भी माना जाता है जिन्होंने एक समय अपने जमाने के पहले सुपरस्टार कहलाए जाने वाले राजेश खन्ना को करारी शिकास दी थी राजेश खन्ना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे।
लेकिन अमिताभ बच्चन की बढ़ती हुई फैन फॉलोइंग को देखते हुए एक समय वो उनसे चढ़ने लगे द और इन दोनों की कोल्ड वॉर में एक समय मीडिया के गलियारों में काफी ज्यादा लाइमलाइट भी बटोर रहा था अब 70 के दशक आते आते अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बीच विवादों दुश्मनी के कई सारे किस सुनने में आते ही रहते द और इन दोनों के बीच में ऐसी कोल्ड वॉर देखने को मिली।
जो आज तक किसी भी बड़े सुपरस्टार के बीच में नहीं देखने को मिली थी एक समय जहां अमिताभ बच्चन अपने कैरियर को ऊपर उठाने के लिए करोड़ मेहनत कर रहे द वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार कहलाए जाने वाले राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन से मैन ही मैन में बहुत ज्यादा चाटने लग गए द और ऐसे में अमिताभ बच्चन पर वो कई सारे कमेंट भी करने लग गए थे।
बताना चाहेंगे की राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन को हमेशा से ही नीचा दिखाने के लिए अपने आप को नहीं रोक पाते द और अमिताभ बच्चन के बारे में गलत टिप्पणियां करके वो काफी लाइमलाइट भी बटोरे तो ये दूसरी और अमिताभ बच्चन इन सभी बातों को इग्नोर करते हुए आने वाले समय में कई सारी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन रहे द।
लेकिन अमिताभ बच्चन की एक फिल्म पर उन्होंने एक ऐसा कमेंट किया था जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद हो गया था और ये फिल्म थी अमिताभ बच्चन की लावारिस जिसे साल 1981 में रिलीज किया गया था फिल्म का एक गाना था मेरे अंगारे में तुम्हारा क्या कम है जो अमिताभ बच्चन की आवाज़ में था उसे गाने पर वो तरते हुए नजर आए द अब इस गाने की खासियत ये थी की अमिताभ बच्चन इस गाने में सदी पहने हुए नजर आए द और उनका ये लोग उसे समय काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था।
तो दूसरी ओर इसी गाने पर राजेश खन्ना ने उनका मजाक बनाया था जिसके चलते इन दोनों के बीच में कौन-कौन काफी अदा बढ़ गया था अब एक तरफ जहां ये गाना हर किसी की जुबान पर चल कर रहा था और हर कोई अमिताभ के साथी उनकी कॉमिक टाइम की भी तारीफ कर रहे द तो वहीं दूसरी ओर राजेश खन्ना का कमेंट दांत खट्टे करने वाला था और राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन की इस वेशभूषा पर जो कमेंट किया था वो काफी सूक्ष्म भरा रहा था बताना चाहेंगे की सीनियर जर्नलिस्ट और लेकर या फिर उस्मान द्वारा लिखित राजेश खन्ना की बायोग्राफी में एक हिस्से का जिक्र किया था।
जिस हिस्से में जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा था की राजेश खन्ना ने लावारिस फिल्म पर अमिताभ बच्चन के लुक पर कहा था की मैं अपने स्वाभिमान से समझौता कर कभी भी सदी पहनकर मेरे अंगने में नहीं गाता भले इसके लिए मुझे पुरी दुनिया का सामना करना पड़ता भले कितना भी पैसे का ऑफर आता है काका ने भले ही किसी की तरफ इशारा ना किया और ना ही अमिताभ बच्चन का नाम लिया हो लेकिन इस फिल्म के कामयाबी ने उन्हें खूब जवाब दिया था।
अमिताभ बच्चन की जहां एक तरफ इस फिल्म में काफी हद तक चर्चा हुई थी दूसरी ओर है अमिताभ बच्चन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए लावारिस फिल्म को लेकर उन्होंने बिना नाम लिए हुए उन्होंने ऐसा कमेंट किया था तो ऐसे में दोस्तों आप भी समझ सकते हैं की अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना के बीच में साल 1970 के बाद ऐसी कौन वोट देखने को मिली जो और काफी लंबे समय तक राजेश खन्ना खुद हर मैन गए और अमिताभ बच्चन कामयाबी की ऊंची ऊंची चूड़ियों को छूने लगे।
खैर मौजूद की बात करें तो एक तरफ जहां राजेश खन्ना का देहांत हो चुका है तो ही दूसरी औरत अमिताभ बच्चन आज भी कई सारी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं और काफी नाम और शो हो तभी कम रहे हैं।