राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता था लड़किया उनकी इस कदर दीवानी थी कि उनकी कार को भी चूमने लगती थी फिल्म मेकर्स भी राजेश खन्ना के लिए लाइन लगाए रहते थे।
लेकिन फिर ऐसा भी वक्त आया जब राजेश खन्ना का स्टारडम गिरता चला गया उनका पतन हो गया स्थिति ऐसी हो गई थी कि राजेश खन्ना को बी ग्रेड फिल्में तक करने को मजबूर होना पड़ा था।
मुमताज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना के डाउनफॉल और गिरते स्टारडम पर बात की और इसके लिए उन्होंने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को भी जिम्मेदार ठहराया मुमताज ने 11 साल की उम्र में एक्टिंग में डेब्यू किया था और बतौर हीरोइन कई एक्टर्स के साथ फिल्म में की थी उनकी सबसे हिट जोड़ी राजेश खन्ना के साथ बनी थी दोनों ने साथ में लगभग 10 फिल्मों में काम किया था और वह सभी हिट रही थी।
मुमताज ने देखा था कि राजेश खन्ना का स्टारडम कैसे लुढ़क चला गया था और फिर उनका पतन हो गया पर एक्ट्रेस के मुताबिक इसमें सिर्फ एक्टर की गलती नहीं थी मुमताज ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना के स्टारडम और डाउनफॉल पर बात की है और कहा कि इसमें सिर्फ राजेश खन्ना की गलती नहीं थी।
वह बोली हम एक्टर्स आज जो कुछ भी है आपके प्यार की वजह से हैं आपके प्यार के बिना हम कुछ भी नहीं हैं यह पूरी तरह से राजेश खन्ना की गलती नहीं थी मुझे याद है कि जब उनका तगड़ा क्रेज था मेरा बंगला उनके बंगले के बेहद करीब था मैंने बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को उनके चमचो की तरह व्यवहार करते हुए देखा है।
उनकी गर्लफ्रेंड अंजूम हिंदू पूरी रात मेजबान बनी रहती थी वह सुबह 3:00 बजे तक खानापिना परोस थी मैंने शम्मी कपूर के घर में भी रात भर चलने वाले ऐसे ही सेशन देखे थे वह मेहमानों पर बहुत पैसा खर्च करते थे।
वहीं प्रेम चोपड़ा ने भी राजेश खन्ना के डाउनफॉल पर कुछ बातें बताई थी उन्होंने साल 2023 में न्यूज 18 से बातचीत में कहा था कि राजेश खन्ना को फिल्म में लेने के लिए प्रोड्यूसर्स उनके घर के बाहर लाइन लगाए रहते थे पर कई लोगों ने उन्हें गलत समझ लिया था प्रेम चोपरा के मुताबिक राश खन्ना कुछ दिक्कतों का सामना कर रहे थे और उन्हीं के कारण अपना स्टारडम खो बैठे थे।