कहते हैं कि तालाब में रहकर मगर मच्छ से बैर नहीं करनी चाहिए बॉलीवुड में यह कहावत सलमान खान पर बिल्कुल फिट बैठती हैं विवेक ओबेरॉय अर्जुन कपूर सोना महापात्रा जैसे ना जाने कितने स्टार हैं जो सलमान खान से पंगा लेकर बर्बाद हो गए पंगा लेने वालों की लिस्ट में सिर्फ अकेले अरिजीत सिंह ही हैं जिन्होंने सलमान खान को धूल चटा दी।
सलमान खान और अरिजीत सिंह की दुश्मनी बहुत पुरानी है यह कोल्ड वॉर आज का नहीं बल्कि कई साल पहले शुरू हो गया था इसकी शुरुआत हुई थी साल 2014 में उस साल अरिजीत सिंह को फिल्म आशिकी टू के गाने तुम ही हो के लिए अवार्ड दिया गया था अवार्ड लेने के लिए अरिजीत जरा देर से पहुंचे तो सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कह दिया कि सो गए थे क्या इसके जवाब में अरिजीत सिंह ने कहा कि आप लोगों ने इतना बोर किया कि मैं सो गया था बस फिर क्या था सलमान खान का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अरिजीत सिंह के ही अंदाज में कहा कि जब तक आप ऐसे गाने गाते रहेंगे हम सोते रहेंगे।
इसके बाद सलमान खान ने रातों-रात अपनी फिल्म सुल्तान से अरिजीत सिंह का गाना हटवा दिया सलमान की इस हरकत से अरिजीत इतना डर गए कि उन्होंने सरेआम सलमान से हाथ जोड़कर माफी मांग ली लेकिन फिर भी सलमान का दिल नहीं पिघला इसके बाद अरिजीत सिंह ने फ पर पोस्ट लिखकर कहा कि वह अपनी हरकत पर शर्मिंदा हैं लेकिन इस पर भी सलमान खान ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
तब पूरी इंडस्ट्री को लगा कि अरिजीत सिंह का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया लेकिन तब तक लोगों के दिलों में अरिजीत सिंह की आवाज पहुंच चुकी थी सलमान खान से झगड़े के बाद अरिजीत सिंह ने फैसला किया कि उन्हें जो भी और जैसा भी गाना मिलेगा वह गाएंगे और इसके लिए वह सबसे कम फीस लेंगे अरिजीत सिंह ने जैसे ही अपने गाने गाए वह रातों-रात छा गए सलमान खान भी उनकी कामयाबी के आगे छोटे पड़ गए।
सलमान खान को लगा कि शायद इसके बाद अरिजीत सिंह का करियर डूब जाएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ बल्कि अरिजीत सिंह ने अपनी शराफत से ही सलमान खान को धूल चटा दी आज की तारीख में अरिजीत सिंह सलमान खान की फिल्में छोड़कर बाकी सबकी फिल्मों में गाते हैं और इसके लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं जॉन अब्राहम और सलमान के झगड़े से हर कोई वाकिफ है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सलमान ने जॉन के साथ दो बड़ी फिल्मों में काम किया है।
बाबुल और सलाम इश्क सलमान और ज की दुश्मनी का किस्सा फिल्म बाबुल के बाद ही शुरू हुआ था इस फिल्म के दौरान सलमान और जॉन की काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी सलमान खान ने दोस्ती का हवाला देते हुए जॉन के साथ एक रॉक स्टार प्रोग्राम करने का सोचा दोनों उस प्रोग्राम में पहुंचे और स्टेज पर उन्होंने धूम मचाई लेकिन इसी स्टेज शो के दौरान सलमान और जॉन के बीच कहासुनी हो गई और झगड़ा ज्यादा बढ़ गया कहा जाता है कि उस वक्त सलमान उस शो को ऑर्गेनाइज कर रहे थे और सलमान का ही ज्यादा पैसा उसमें लगा हुआ था।
जॉन ने पैसों को लेकर सलमान से कुछ कहासुनी कर ली और यह बात सलमान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई खैर सलमान इस बात को भूल गए साल 2007 में उनकी फिल्म सलाम इश्क आई एक तरफ जहां सलमान जॉन के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर जॉन अपने ही स्वैग में मस्त रहते थे और यही बात सलमान को बिल्कुल रास नहीं आई समय बीतता गया और जॉन को थोड़ी बहुत कामयाबी भी मिलती गई लेकिन जॉन और सलमान में दुश्मनी ज्यादा तब बढ़ी जब दोनों के बीच कैटरीना कैफ आई ।
आपको बता दें कि एक बार जॉन ने कैटरीना को अपनी फिल्म से निकलवा दिया था कहा जाता है कि उस वक्त कैटरीना और जॉन एक फिल्म में काम कर रहे थे कैटरीना उस फिल्म के लिए दो दिनों की शूटिंग के लिए भी गई थी लेकिन अपनी पावर दिखाते हुए जॉन ने प्रोड्यूसर से कहकर कैटरीना को फिल्म से निकलवा दिया और जब यह बात सलमान को पता चली तो सलमान को बहुत गुस्सा आया।
कैटरीना कैफ को समझाते हुए सलमान ने कहा कि ऐसा भी समय आएगा जब जॉन अब्राहम तुम्हारे साथ काम करने के लिए खुद अपने आप आगे आएगा वक्त का पहिया घूमा और वह समय जल्दी आ गया साल 2009 में कबीर खान की फिल्म न्यूयॉर्क बननी थी कैटरीना लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन हो चुकी थी।
लेकिन जब कैटरीना को पता चला कि इस फिल्म में जॉन है तो वह थोड़ा हिचकिचाहट दिखा रही थी लेकिन सलमान ने कैटरीना को समझाया और जॉन के साथ काम करने को कहा कैटरीना कैफ ने उस फिल्म में काम किया फिल्म रिलीज हुई और उसे अच्छा रिस्पांस भी मिला धीरे-धीरे समय बीतता गया और इसी फिल्म के जरिए जॉन और और कैटरीना के नजदीकियों के किस्से फिल्मी गलियारों में गूंजने लगे और यह बात जब सलमान को पता चली तो सलमान बहुत ज्यादा दुखी हुए कहा जाता है कि उस वक्त कैटरीना सलमान के घर में ही रहा करती थी और सलमान खान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कैटरीना को अपने घर से बाहर निकाल दिया था।
धीरे-धीरे समय बीतता गया और जॉन और सलमान की दुश्मनी और भी ज्यादा गहरी होती गई लेकिन सलमान ने जॉन के सामने कई बार दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया है ऐसा कहा जाता है कि साल 2011 में डेविड धवन के बेटे रोहित धवन की डेब्यू फिल्म देसी बॉयज आनी थी और डेविड धवन ने खुद सलमान को फोन करके कहा था कि मेरे बेटे की डेब्यू फिल्म है और इसे आप अपने शो पर जरूर प्रमोट करें सलमान खान डेविड धवन को अपने गॉडफादर के रूप में मानते हैं और उन्होंने उनकी यह बात मानी जॉन और सलमान इस शो पर आए और फिल्म को प्रमोट भी किया।
लेकिन दोनों ने ज्यादातर एक दूसरे से बात नहीं की बताते चलें कि आज इन दोनों की दुश्मनी को करीब 1 साल हो गए हैं और इन दोनों ने कभी भी इसके बाद साथ में काम नहीं किया अब अगर बात करें शाहरुख खान और अजय देवगन की दुश्मनी की तो शाहरुख खान और अजय देवगन की दुश्मनी की शुरुआत राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन के दौरान हुई थी।
इस फिल्म के लिए पहले शाहरुख खान और अजय देवगन को चुना गया था लेकिन अजय देवगन इस फिल्म में शाहरुख खान वाला रोल करना चाहते थे दोनों ने इस बारे में राकेश रोशन से बात भी की लेकिन वह किसी भी तरह के बदलाव के लिए तैयार नहीं थे जिसके बाद अजय देवगन का रोल सलमान खान को दे दिया गया और यह बात शाहरुख खान ने अजय देवगन को नहीं बताई और सलमान खान ने अजय देवगन को रिप्लेस कर दिया था तब से अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है और यह दुश्मनी आज तक बरकरार है।
भले ही शाहरुख खान और अजय देवगन की पत्नी काजोल काफी अच्छे दोस्त हो और लोग उनकी जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद करते हो लेकिन अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच यह कोल्ड वॉर आज भी जारी है जिसके बारे में पता सभी को है लेकिन कहता कोई नहीं है अब बात करते हैं अनुराग कश्यप और राकेश रोशन की डायरेक्टर अनुराग कश्यप और राकेश रोशन के बीच दुश्मनी उस वक्त शुरू हुई थी जब साल 2006 में फिल्म क्रिश आई थी सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल विसलिंग वुड्स में अनुराग कश्यप को लेक्चर के लिए बुलाया गया था लेक्चर के दौरान अनुराग कश्यप ने स्टूडेंट से सिनेमा में सक्सेस को लेकर बात की और उसी लेक्चर में अनुराग कश्यप ने क्रिश फिल्म को सेकंड ग्रेड फिल्म बता दिया था।
बस इसी वजह से राकेश रोशन और सुभाष घई समेत इंडस्ट्री के कई लोग अनुराग कश्यप से नाराज हो गए थे अब अगर बात करें सनी देओल और आदित्य चोपड़ा की तो अभिनेता सनी देओल और आदित्य चोपड़ा के बीच दुश्मनी की शुरुआत फिल्म डर के दौरान हुई थी जो आज तक कायम है इस फिल्म के लिए आदित्य चोपड़ा ने सनी देओल को राजी तो कर लिया था।
लेकिन जो वादे किए गए थे वोह पूरे नहीं हुए थे इसी बात को लेकर सनी देओल और आदित्य चोपड़ा नेने आज तक एक दूसरे से बात नहीं की इतना ही नहीं उसके बाद से सनी देओल यशराज के किसी भी प्रोजेक्ट में फिर कभी नहीं जुड़े सनी देओल को शिकायत थी कि डर फिल्म में हीरो तो सनी थे और विलन शाहरुख खान थे लेकिन फिल्म में सनी को हीरो वाली उतनी इंपॉर्टेंस नहीं मिली जितनी विलन के रोल में शाहरुख खान को मिली थी।
अब बात करते हैं आमिर खान और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की दरअसल आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक जानेमाने प्रोड्यूसर रहे थे उन्होंने 80 के दशक में एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था लॉकेट इस फिल्म में रेखा लीड रोल में नजर आई थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा ने फिल्म तो साइन कर ली थी लेकिन वह फिल्म को लेकर बहुत लापरवाह रही है और फिल्म की शूटिंग के दौरान भी रेखा कई बार शूट कैंसिल करवा देती थी और वक्त पर नहीं आती वह अपनी मर्जी से काम करती थी और फिल्म की बहुत बार रीशूट की गई फिल्म बड़ी ही मुश्किलों से बनी।
आमिर खान ने अपने पिता की इस परेशा नी को काफी नजदीक से देखा था आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होने के बाद उन सब बातों पर कभी कुछ नहीं कहा लेकिन वह इस बात को आज तक भूल नहीं पाए हैं और शायद इसीलिए उन्होंने रेखा के साथ कभी कोई काम नहीं किया क्योंकि उन्हें एक्ट्रेस रेखा कभी भी अपने काम के प्रति डेडिकेटेड नहीं लगी।