आज हम आपको उन सिंगर्स के बारे में बताने वाले हैं जो म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम तो बना ही रहे हैं, लेकिन कमाई भी करोड़ों की कर रहे हैं। एक की नेटवर्थ तो लगभग 2 हजार करोड़ तक है।ए आर रहमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के लीजेंड हैं। उन्होंने अपने म्यूजिक से ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी लोगों को दीवाना बनाया है। रहमान की नेटवर्थ डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक 1728 से 2 हजार करोड़ है।
सिंगर अरिजीत सिंह जिनकी आवाज सुनने के फैंस हमेशा बेताब रहते हैं, उनकी नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 414 करोड़ है।सोनू निगम जो कई साल से म्यूजिक इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं, उनकी नेटवर्थ 370-400 करोड़ तक बताई जा रही है।
हनी सिंह जिनके रैप पहले काफी हिट रहते थे, बाद में उनके गानों ने भी फैंस का दिल जीता। हनी की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 200-205 करोड़ है।तुलसी कुमार भले ही टी सीरीज कंपनी भूषण कुमार की बहन हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाई है। तुलसी की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 200 करोड़ है।
श्रेया घोषाल की आवाज के सभी दीवाने हैं। उनकी नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 180-185 करोड़ है।दिलजीत दोसांझ अपने गानें, एल्बम और कॉन्सर्ट के जरिए जबरदस्त कमाई करते हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में एक्टिंग भी करते हैं। दिलजीत की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 172 करोड़ है।
सिंगर और रैपर बादशाह की नेटवर्थ 124 करोड़ है। बादशाह भी कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं।सिंगर सुनिधि चौहान की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 100-110 करोड़ है।