एआर रहमान ने इन शर्तों पर की थी सायरा से शादी।

एआर रहमान और पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल बाद अलग होने जा रहे हैं. इससे शॉकिंग खबर फैंस के लिए और कुछ नहीं हो सकती.सायरा ने पब्लिक नोट जारी कर बताया कि लगातार बढ़ते तनाव ने उनके रिश्ते में ऐसी खाई पैदा कर दी थी जिसे वो चाहकर भी भर नहीं पा रही थीं. इसलिए कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.

जितनी शॉकिंग ये तलाक की खबर है उतनी ही इंटरेस्टिंग इनकी लव स्टोरी भी थी. दोनों का मिलना किस्मत से हुआ था, क्योंकि रहमान की मां ने पहले सायरा की छोटी बहन को पसंद किया था.

सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि मेरे पास दुल्हन ढूंढने के लिए समय नहीं था. मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां से कहा, ‘मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो.

इसके लिए रहमान ने मां से तीन शर्तें रखी थी- एक कि वो सिंपल हो, जो उन्हें परेशान ना करे ताकि वो अपना काम अच्छे से कर सके. साथ ही उन्हें इंस्पायर भी करे.दूसरा वो सुंदर होनी चाहिए और तीसरी शर्त थी कि वो पढ़ी लिखी होनी चाहिए, क्योंकि म्यूजिक कम्पोजर खुद म्यूजिक के अलावा ज्यादा पढ़ नहीं पाए.

रहमान के लिए मां करीना बेगम ने पहले मस्जिद में जिस खूबसूरत सी लड़की को नमाज पढ़ते देखा था वो सायरा की छोटी बहन थीं. रिश्ता भिजवाने पर इस बात का पता चला.फिर जब रहमान की मां ने सायरा से मिलने का तय किया तो वो जान गई कि वही उनकी बहू बन सकती हैं. इसके बाद कपल की चाय पर पहली मुलाकात कराई गई थी.

रहमान ने बताया था कि वो सायरा को देखकर चौंक गए थे कि इतनी खूबसूरत लड़की उनसे निकाह करने के लिए राजी कैसे हो गई. सायरा ने इसकी वजह उनके गाने को बताया था.रहमान संग रिश्ता निभाने में सायरा को शुरू शुरू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि वो सेलिब्रिटी स्टेटस से खुश नहीं थीं. लेकिन धीरे-धीरे वो सेटल हो गई थीं.

Leave a Comment