आलिया भट्ट और रणवीर कपूर साल 2022 में क्यूट सी बेटी के पेरेंट्स बने थे आलिया और रणवीर की बेटी राहा अब 2 साल की होने वाली है और जब भी स्पोट होती है तो वह मस्ती करती हुई ही नजर आती है राहा कपूर हाल ही में अपनी मां आलिया और पापा रणवीर कपूर के साथ घूमने गई है उनकी एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दादी नीतू कपूर को देखकर राह खुश हो जाती है और कुछ-कुछ बोलने लगती है।
अब हाल ही में आलिया ने खुलासा किया है कि राहा ने सबसे पहले मम्मा या पापा में से क्या कहा था आलिया भट्ट ने एलर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि घर पर लड़ाई होती थी कि राहा पहला शब्द क्या कहेगी मम्मा या पापा आलि ने बताया कि राहा ने पहला शब्द मम्मा कहा था जब ऐसा हुआ था तब वो दोनों खेल रही थी।
मम्मा सुनते ही आलिया ने अपना फोन लिया और दोबारा राहा से मम्मा बोलने के लिए कहा उसके बाद राहा ने एकदम साफ मम्मा कहा था मैंने उस पल को खूब एंजॉय किया मेरे पास वीडियो है।
राह के बोलते हुए अगर किसी को प्रूफ चाहिए तो वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।