गोविंदा की भांजी टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना जल्द ही शादी करने जा रही है टीवी सीरियल ससुराल गेंदा फूल में सुहाना के नाम से हर घर में पहचान हासिल करने वाली रागिनी 35 साल की हो चुकी है रागनी को टीवी इंडस्ट्री में भी लगभग 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अब फ्रेंडली रागिनी ने अपना घर बनाने का मां बना लिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू देते हुए रागिनी ने बताया है की उनकी मां ने शादी करने के लिए घर में ही लगभग मैरिड ब्यूरो ही खोल लिया है और मुझे भी लगता है की अब ये शादी करने का सही वक्त है मुझे अपने जीवनसाथी में क्या खूबियां चाहिए इसकी कोई खास लंबी चौड़ी लिस्ट नहीं लेकिन मैं यह जरूर चाहती हूं की वो मुंबई वेस्ट हो क्योंकि मैंने अपने करियर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और मैं आगे भी इसी तरह इंडस्ट्री में एक्टिव रहना चाहती हूं इस करियर को बनाने के लिए मैंने अपनी जिंदगी के कीमती 10 साल दिए हैं।
रागिनी ने मस्जिद बताया की इस दौरान इन्हें बहुत हेल्दी शूज का भी ना करना पद गया था जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट तक होना पद गया था।
रागिनी का कहना था की आज मैं जो कुछ भी हूं मुझे वो टीवी ने बनाया है रागिनी की मां कामिनी खन्ना गोविंदा की सई बहन है लेकिन इसके बावजूद भी रागिनी ने कभी भी अपने करियर को बनाने के लिए गोविंदा का सहारा नहीं लिया है बल्कि रागिनी ने जो कुछ भी हासिल किया है वो अपनी लगन और मेहनत से हासिल किया है ।
अब देखना यह होगा की आखिर रागिनी के सपनों का शहजादा कौन बंता है।