36 साल के रफ्तार ने की दूसरी शादी? वेडिंग फंक्शन से सामने आया वीडियो,3 साल पहले हुआ था तलाक।

क्या रफ्तार की हो गई दूसरी शादी चुपचाप कर ली रैपर ने सीक्रेट वेडिंग वेडिंग फंक्शन से वायरल हुई है झलक 3 साल पहले ही बीवी से हुआ है तलाक जी हां रैपर और बॉलीवुड सिंगर रफ्तार को लेकर इस तरह की बातें म्यूजिक वर्ल्ड से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक हो रही हैं आखिर ऐसी चर्चा जो हुई है कि रफ्तार ने सीक्रेट तरीके से दूसरी शादी कर ली है।

वह भी पहली बीवी से तलाक के महज 3 साल बाद और यह चर्चा यूं ही शुरू नहीं हुई है बल्कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आने के बाद रफ्तार को लेकर इस तरह के दावे हुए हैं दरअसल इंटरनेट वर्ल्ड पर एक पिक्चर वायरल हुई है इस फोटो में रफ्तार के प्रीवेडिंग फंक्शन की झलक दिखी है अब जैसा कि सभी जानते हैं कि रैपर रफ्तार का असली नाम दिलन नायर है तो इस तस्वीर में लिखा हुआ है कि दिलन और मनराज की वेडिंग सेलिब्रेशन में आपका स्वागत है।

इस पिक्चर में वेन्यू और बाकी डिटेल्स भी मेंशन की गई हैं इस फोटो के अलावा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मनराज को हाथों पर मेहंदी लगाए नाचते हुए देखा जा सकता है वीडियो में उन्हें येलो कलर के सूट को पहने हुए देखा गया बताया जा रहा है कि रैपर ने मनराज जवंत्री ओर से कोई भी कंफर्मेशन सामने नहीं आई है लेकिन इन तमाम झलकियां को देखने के बाद लोग तो यही कयास लगा रहे हैं कि रफ्तार ने दूसरी बार घर बसा लिया है वहीं शादी की खबरें तब और तेज हुई जब रफ्तार ने अपने instagram2 वाली इमोजी को पोस्ट किया हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर शादी को लेकर कुछ भी नहीं लिखा और ना ही कोई हिंट दिया हां लेकिन फैंस उन्हें जरूर बधाइयां देने में लगे हुए हैं वहीं कई फैंस को उनकी तरफ से इस गुड न्यूज़ की अनाउंसमेंट का इंतजार भी है।

ऐसे में अब यह तो देखना होगा कि रैपर अपनी दूसरी शादी के बारे में कब सब को बताते हैं बात यहां रफ्तार की रमर सेकंड वाइफ की करें तो मनुराज जवंत्री हैं अपने इं बायो में मनराज ने खुद को वो लंबी लड़की के नाम से मेंशन किया है साथ ही उन्होंने खुद को फैशन स्टाइलिस्ट भी बताया है वहीं दूसरी ओर रफ्तार ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है।

उन्होंने कई हिट गाने लिखे हैं और गाए भी है तो रफ्तार ने साल 2016 में कोमल वोरा से शादी की थी शादी से पहले दोनों ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट भी किया था हालांकि शादी के 6 साल बाद 2022 में दोनों का तलाक भी हो गया दोनों का तलाक काफी विवादों में भी छाया रहा था और अब करीबन 3 साल बाद रफ्तार की दूसरी शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Leave a Comment