मां नही बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, अपनी प्रेगनेंसी से नही है खुश।

राधिका अपनी शादी के 12 साल बाद मां बनने वाली हैं ऐसे में उन्होंने पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी का अनुभव साझा किया।राधिका आप्टे ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह कभी भी मां नहीं बनना चाहती थीं। यहां तक कि उन्हें इस गुड न्यूज को किसी के साथ साझा करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने बताया कि जब पहली बार प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। वह दो हफ्ते तक खुद को समझाती रहीं कि प्रेग्नेंट नहीं है।

राधिका आप्टे ने खुलासा कि उन्होंने और उनके पति ने मिलकर कभी बच्चा ना करने की प्लानिंग की थी। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं 5 रात तक सोई नहीं थी। तीसरे ट्राइमेस्टर में मुझे इंसोमेनिया हो गया था और मैं कई दिनों तक सो नहीं पाई। लोग मुझे कहते थे कि खुश होना चाहिए कि बच्चे आने वाला है। लेकिन मेरा मन करता था कि उसे दूं जोर का। मुझे इतनी दिक्कतें हो रही थी और लोग कह रहे थे मैं खुश रहूं।’

राधिका आप्टे ने बताया कि प्रेग्नेंसी उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव है। उनका कभी भी मन नहीं था कि बच्चे को जन्म दें। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘प्रेग्नेंसी हर किसी के लिए आसान नहीं है। किसी की बहुत अच्छी प्रेग्नेंसी होती है तो किसी के लिए ये बहुत मुश्किल है। मैं झूठ नहीं बोलूंगी मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किल है। खासतौर से मानसिक रूप से खुद को तैयार करना।’

राधिका आप्टे ने ये भी खुलासा किया कि जब उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो खुद को तैयार करने में काफी वक्त लगा था। उनके लिए ये जर्नी काफी ज्यादा मुश्किल है। बावजूद इसके उनके पति ने इसमें एक्ट्रेस को काफी सपोर्ट किया। बता दें कि, राधिका आप्टे की प्रेग्नेंसी के बारे में तब पता चला जब वह इवेंट में शामिल हुईं और जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। एक्ट्रेस ने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिशियन और कम्पोजर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी।

Leave a Comment