प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में ‘उधार’ का हीरों का हार पहन कर आईं रेखा,लोगों ने यूं पकड़ी चोरी !

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने सके भाई सिद्धार्थ की शादी के लिए अपने पूरे परिवार के साथ इंडिया आई थी सिद्धार्थ नीलम ने शुक्रवार 7 फरवरी को सात फेरे लिए कपल की शादी के चर्चे पूरे सोशल मीडिया पर हैं प्रियंका के छोटे भाई की शादी में बॉलीवुड में से सिर्फ रेखा ही इनवाइटेड थी.

रेखा के साथ-साथ नीता अंबानी और उनकी बड़ी बहू श्लोका भी सिद्धार्थ नीलम की शादी में स्पॉट हुए बारातियों के आउटफिट से लेकर चोपड़ा परिवार के आदर सत्कार तक के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं देसी गर्ल के हर एक आउटफिट ने फैंस का अटेंशन उनकी ओर खींच लिया है लेकिन इन सबके बीच चर्चा का कारण बनी है तो वो है बॉलीवुड की उमराव जान रेखा अपनी अदाओ और अपने लाइफ स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में बने रहने वाली रेखा जी ने यूजर्स का ध्यान एक बार फिर अपनी तरफ खींच लिया है हर बार की तरह इस बार भी एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा बेहद रॉयल लुक में सजधज कर प्रियंका के भाई भाभी सिद्धार्थ और नीलम को अपना आशीर्वाद देने पहुंची थी.

एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो इस मौके पर रेखा ने आइवरी कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने हैवी डायमंड नेकलेस पेर अप किया था इतना ही नहीं बल्कि कंट्रास्ट झुमके और मांग टीके से एक्ट्रेस ने अपने लुक में चार चांद लगाए एक्ट्रेस ने लो बन के साथ मोगरे का गजरा भी लगाया हुआ था जानकारी के लिए बता दें एक्ट्रेस कि जिस रानी हार ने उनके लुक को और भी एनहांस किया वो और किसी ने नहीं बल्कि मशहूर डिजाइनर सभ्य साची मुखर्जी की लग्जरी ज्वेलरी कलेक्शन से लिया गया था .

लेकिन अब इसी हार की वजह से रेखा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो रही हैं क्योंकि रेखा के इस हार को देख लोगों को प्रियंका के वेडिंग हार की याद जो आ गई है यूजर्स का कहना है कि यह वही हार है जो प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में अपनी हिंदू वेडिंग के मौके पर पहना था कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो सबूत के तौर पर प्रियंका की वेडिंग पिक्चर को पोस्ट कर रहे हैं देखा जाए तो दोनों ही हार ऑलमोस्ट सेम टू सेम है इसके बाद से ही फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रियंका के भाई की शादी में रेखा उन्हीं से मांगा हुआ हार पहन करर आई थी या फिर रेखा ने यह हार डिजाइनर सभ्य साची से उधार लिया है रेखा की वायरल तस्वीरों पर अब कमेंट सेक्शन में फैंस अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा यह तो वही हार है ना जो प्रियंका ने अपनी शादी में पहना था तो वहीं एक और यूजर ने लिखा रेखा जी भी मांगकर चीजें पहनती है क्या?

तो एक तीसरे यूजर ने लिख डाला कि बॉलीवुड में भी मांगकर पहनने का रिवाज है क्या एक और यूजर ने यह भी लिख दिया खुद के पास इतना पैसा होने के बावजूद भी प्रियंका से मांगते हुए शर्म नहीं आई अब यह चर्चा जब हो ही रही है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या प्रियंका ने अपनी हिंदू वेडिंग पर सभ्य साची से ज्वेलरी रेंट पर ली थी लेकिन इन सब चीजों के बीच दोनों ही सलेप्स अपने-अपने ओकेज पर बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे अब चाहे वह प्रियंका चोपड़ा की हिंदू वेडिंग हो या फिर रेखा जी का सिद्धार्थ और नीलम की शादी में खूबसूरत लुक.

Leave a Comment