शादी के 5 साल बाद पछताया नामी सिंगर,बीवी की शक करने की आदत से हुआ परेशान, मासूम बेटे की सताई चिंता !

शादी के 5 साल बाद पछताया फेमस करोड़पति सिंगर बीवी के शक की आदत से तंग होकर लिया बीवी से अलग होने का फैसला मासूम बेटे की वजह से छोड़ा तलाक का ख्याल सालों से निभा रहा है अब रिश्ता वल अपनी गायकी से लाखों लोगों के दिलों को राहत देने वाले यह नामी सिंगर कोई और नहीं बल्कि सोनू निगम है अपनी मैजिकल आवाज से लोगों के दिल के दर्द को कम करने वाले सोनू निगम की पर्सनल लाइफ में खूब उतार चढ़ाव और तकलीफें रही हैं खैर अपनी लेडी लव के साथ शादी के बाद सिंगर ने किन-किन चैलेंज को फेस किया और कैसे तलाक के फैसले को लेते लेते टाला।

क्या है करोड़पति और फेमस सिंगर सोनू निगम की मैरिड लाइफ का डाक सट चलिए आपको बताते हैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा फैंस का खूब प्यार पाने वाले सिंगर ने मैरिड लाइफ में काफी अप्स एंड डाउंस देखे हैं बता दें बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम ने साल 2000 दो में अपनी लेडी लव मधुरिमा मिश्रा से शादी रचाई थी।

शादी के कुछ साल ही अपनी बीवी मधुरिमा के साथ बिताने के बाद कपल के बीच इश्यूज आने शुरू हो गए थे दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे की कंपनी से नाखुश रहने लगे बात इतनी बिगड़ गई कि सिंगर सोनू निगम और उनकी बीवी मधुरिमा ने तलाक का फैसला किया था लेकिन तब तक कपल की लाइफ में उनके बेटे सोनू निगम और मधुरिमा निगम ने साल 2007 में अपने बेटे का वेलकम किया जिसके बाद कपल अपनी आपसी फाइट को भूल अपने बेटे के लिए साथ रहे थे एक दूसरे से बेशुमार प्यार होने के बावजूद सोनू और मधुरिमा की मैरिड लाइफ शुरुआत के पाच सालों में खूब ट्रबल से घिरी रही और दरार भी आने लगी थी और इसकी वजह रिपोर्ट्स के मुताबिक थी मधुरी मा का शक करना।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिंगर सोनू निगम की वाइफ को सिंगर का फीमेल सिंगर के साथ हैंगआउट और दोस्ती करने से प्रॉब्लम थी बता दें सुनिधि चौहान और स्मृता ठाकरे के साथ मधुरिमा को सोनू निगम की बॉन्डिंग और नजदीकियां पसंद नहीं आती थी इसी वजह से कपल के बीच खूब बहस और लड़ाइयां भी होती थी वेल अपनी शादीशुदा जिंदगी में मधुरिमा के शक करने की आदत पर बात करते हुए सोनू निगम ने अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में बताया था अगर मेरा बेटा ना होता तो मैं शायद बहुत सम्मान और बिना किसी नेगेटिविटी के अपनी बीवी से कहता कि यह सब ठीक नहीं चल रहा है तो हम यही रिश्ता खत्म कर देते हैं लेकिन हमारा प्यारा बेटा चाहता था कि उसके मां-बाप उसके साथ रहे सोनू निगम ने आगे कहा था मेरी बीवी एक बेहतरीन इंसान है पर कभी-कभी बस लोग अलग हो जाते हैं मैं छ महीने काम करता था और बाकी के छ महीने के लिए हिमालय मां के गांव चला जाता था।

लेकिन फिलहाल सोनू और उनकी वाइफ के रिश्ते फिलहाल स्टेबल है और दोनों अपने बेटे के साथ खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं बताते चले बीते दिनों से सिंगर सोनू निगम अपने खराब तबीयत को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं दरअसल सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बैकस्टेज वीडियो शेयर किया था जिसमें लाइव परफॉर्म करने से पहले अपनी पीठ में हुए दर्द का सच सिंगर ने फैंस के साथ शेयर किया था लेकिन फैंस के प्यार को देख सिंगर कब और कैसे अपने दर्द को भूले यह उन्हें भी पता नहीं चला खैर इस वीडियो को लेकर भी सोनू निगम खूब चर्चाओं में बने हुए हैं फैन सिंगर की डेडिकेशन को सलाम भी कर रहे हैं।

Leave a Comment