देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ग्लैमरस अंदाज में किया न्यू ईयर का वेलकम 2025 के चौथे दिन फैंस के साथ शेयर की हॉट पिक्स मालती के नाम वाला नेकलेस पहन चुराया फैंस का ध्यान स्टाइल स्टेटमेंट हो रहा है खूब वायरल वेल अमेरिका की बहू प्रियंका चोपड़ा का देसी अफता हो या फिर ग्लैमरस हॉट अफता हर लक वायरल हो ही जाता है अब ऐसे में एक बार फिर मिसेस जोनस ने फैंस की सारी अटें को ग्रैब कर लिया है और वह भी अपने न्यू का चौथा दिन है और आज ही मालती की मम्मी यानी कि प्रियंका चोपड़ा ने न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्ट पर शेयर की हैं प्रियंका चोपड़ा ने बिकनी में समुद्र के किनारे ग्लैमरस अवतार में नए साल का वेलकम किया मालती और पति निक के साथ शेयर की 2025 की शुरुआत की खास तस्वीरें बिकनी लुक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का टेंपरेचर तो गले में बेटी मालती के नाम वाला नेकलेस ने चुराई।

सारी लाइमलाइट तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा 2025 के लिए यही मेरा लक्ष्य है आनंद में खुशी में और शांति में इस नए साल में हम सभी को प्रचुरता मिले मेरे परिवार के लिए बहुत आभारी हूं शुभ 2025 सबसे पहले आप भी देखिए यह तस्वीरें गले में मालती के नाम वाला स्टेटमेंट शोकर रेत में सने हाथ गीले बाल और पति निक के साथ कंधे पर रिलैक्स करती हुई बिकिनी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जाहिर है पति और बेटी के साथ प्रियंका का साल 2025 का वेलकम बेहद खास और स्पेशल रहा तीनों ने बीच साइड सुकून और शांति के साथ नए साल का स्वागत किया अब देखिए इस तस्वीर को समुद्र किनारे एक दूसरे को प्यार भरे अंदाज से निहारते हुए निक और प्रियंका और साथ में बीच में बैठी हुई लिटिल मालती कंप्लीट फैमिली पिक्चर एकदम परफेक्ट दिख रही है।


जहां नेक और प्रियंका रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं तो बेटी मालती कुछ खाने में बिजी है इसके बाद इस तीसरी फोटो में मिस्टर और मिसेस जनस बेटी मालती के साथ बीच साइड बड़े ध्यान से कुछ ढूंढते नजर आ रहे हैं जहां नेक कंफर्टेबल होकर बैठे हैं तो प्रियंका चोपड़ा बोल्ड पोज में बड़े ध्यान और डेडिकेशन से कुछ ढूंढ रही है अगले पोस्ट को देखने के बाद पता चला पूरा जो परिवार इस शी शेल को बड़े ध्यान से ढूंढ रहे थे और तीनों की मेहनत रंग भी लाई इसके बाद काफी सारी बाकी तस्वीरों में प्रियंका ने माल्टी की फोटो शेयर की तो किसी तस्वीर में अपने कैंडिड मोमेंट शेयर किए कुल मिलाकर अगर एक एक तस्वीर पर बारीकी से नजर दौड़ाई जाए तो सिर्फ जनस फैमिली का प्यार सुकून और खुशियां देखने को मिलती।
