प्रीति जिंटा पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर ने ली दुनिया से विदाई।

प्रीति जिंटा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है प्रीति के विदेशी ससुर जॉनसन इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं पिता समाज ससुर के निधन से प्रीति टूट गई हैं प्रीति ने ससुर के साथ अपने एक फोटो शेर की है जिसमें वो करवा चौथ के दौरान लाल जोड़े में दुल्हन की तरह सजी हुई दिखाई दे रही है।

उनके बगल में उनके ससुर जॉन एक ग्रह सूट पहने हुए खड़े हैं दोनों एक दूसरे का हाथ मजबूती से पकड़ कर कैमरे के सामने पोस्ट रहे हैं तस्वीर को देखकर इस बात का अंदाज़ लगाया जा सकता है की प्रीति अपने ससुर के कितने करीब थे प्रीति ने फोटो शेर करते हुए लिखा है मुझे आपकी गम जोशी आपकी दयालु था और सबसे बढ़कर आपकी अविश्वसनीय समझदारी याद आएगी ।

मुझे आपके साथ शूटिंग पर जाना आपके पसंदीदा भारतीय व्यंजन पकाना और सूरज की रोशनी में हर विषय पर बातचीत करना पसंद था मेरे और मेरे परिवार के लिए अपना घर और दिल खोलना के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपके बिना ईस्ट कोच कभी पहले जैसा नहीं रहेगा मैं जानती हूं की आप अभी शांति में है और एक खुशहाल जगह पर है आपकी आत्मा को शांति मिले अपना फिल्मी करियर छोड़कर प्रीति जिंटा ने साल 2016 में लॉस एंजेल्स में जिन गुड इनफ से शादी कर ली थी।

जिन से शादी के बाद प्रीति लॉस एंजेल चली गई और वहीं शिफ्ट हो गई प्रीति आखरी बार सनी देओल की फिल्म भैया जी सुपरहिट में नजर आई थी ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई इसके बाद प्रीति ने फिर कभी फिल्मों में कम नहीं किया प्रीति जिंटा की खूबसूरती के लोग कायल हुआ करते थे अपनी पहले फिल्म दिल से के लिए प्रीति को फिल्म फेयर का अवार्ड मिला।

लेकिन फिल्मों के साथ प्रीति ने बिजनेस पर भी ध्यान दिया प्रीति जिंटा आईपीएल टीम किंग इलेवन पंजाब की मालकिन है उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है प्रीति एक सफल बिजनेस वूमेन है प्रीति के ससुर बिजनेस में उनकी खूब मदद किया करते थे अब पिता समाज ससुर का साथ प्रीति से छठ गया है हम यही प्रार्थना करते हैं की भगवान प्रीति को यह दुख सहने की हिम्मत दे।

Leave a Comment