परेश रावल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं और उन्होंने अब तक अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है जिनकी जितनी तारीफ करो कम है आजकल परेश रावल की फिल्म सरफिरा सिनेमा हॉल में चल रही है और वहीं वेलकम टू जंगल और हेरा फेरी थर्ड में परेश रावल नजर आने वाले हैं।
आजकल परेश रावल अपने फिल्मों से ज्यादा अपने एक ट्वीट को लेकर बड़े न्यूज में चल रहे हैं दरअसल 69 साल के परेश रावल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक इटालियन एक्ट्रेस मोनिका बलूची के एक पोस्ट को टैग कर अपनी भावनाएं लिख डाली जो उनके उम्र के लिहाज से थोड़ा ठीक नहीं था।
दरअसल मोनिका बलूची ने अपने इस पोस्ट में अपनी एक पुराने फिल्म का क्लिप अपलोड किया था जिसमें मोनिका बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं और उनकी पर्सनालिटी इतनी अट्रैक्टिव दिख रही है कि बेहद कम उम्र के लड़के भी उन्हें देखने के लिए खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
मोनिका की खूबसूरती परेश रावल को इतनी पसंद आ गई कि व खुद को रोक नहीं पाया और उन्होंने इस पोस्ट को एक्स पे शेयर करते हुए लिखा कि हे भगवान बेहद सुंदर और रोमांचक आप चाहते हैं कि यह वीडियो कभी समाप्त ना हो परेश रावल के इस पोस्ट से ऐसा लगा जैसे एक पल के लिए परेश रावल मोनिका बलूची के प्यार में ऐसे खो गए हो कि उन्हें होश ही ना रहा हो कि वह इतने बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्या लिख रहे हैं।
फिलहाल अब परेश रावल के इस पोस्ट पर ट्रोलर्स ने भर-भर के ट्रोल करना शुरू कर दिया और माहौल इतना गरमा गया है कि आजकल परेश रावल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं हर कोई मोनिका बलूची के इस वीडियो को देखना चाह रहा है कि आखिर इस वीडियो में ऐसी क्या बात है कि परेश रावल 69 साल की उम्र में पिघल गए।