कोई बना सेल्समेन, कोई बना बावर्ची, किसी ने बेची सब्जी ऐसे रहे इन एक्टर्स के स्ट्रगल के दिन।

ज्यादातर लोग बॉलीवुड एक्टर्स को तब जानते हैं जब उनकी किस्मत का सितारा चमक चुका होता है। लेकिन हम में से ज्यादातर को उनकी ग्लैमरस लाइफ के पीछे का स्ट्रगल पता नहीं होता। बॉलीवुड में ऐसे तमाम एक्टर्स हैं जिन्हें आज पूरी दुनिया जानती है, लेकिन जब वो सड़कों पर धक्के खा रहे थे तब उन्हें खुद ही अपनी हौसलाफ्जाई करनी थी। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स और उनके स्ट्रगल के बारे में।.

बावजूद इसके कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फैमिली बैकग्राउंड बहुत गरीब नहीं था। एक्टर ने इंडस्ट्री में कामयाब होने से पहले कई छोटे-मोटे रोल किए और मुंबई में रोटी चलती रहे इसके लिए उन्होंने वॉचमैन और सब्जी बेचना जैसे काम किए थे।

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को आज इंडस्ट्री में उनकी मैथेड एक्टिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक कामयाब अभिनेता बनने से पहले बावर्ची और किचन सुपरवाइजर जैसे काम किए हैं।

मुन्ना भाई के सर्किट यानि एक्टर अरशद वारसी ने इंडस्ट्री में अपना सितारा चमकने से पहले कई छोटे-बड़े काम किए। कम लोग जानते हैं कि उन्होंने दो वक्त की रोटी कमाने के लिए उन दिनों दरवाजे-दरवाजे पर जाकर सेल्समैन का काम किया था।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की जिंदगी आज किसी को भी ऐसा महसूस करा सकती है कि शायद वो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए होंगे। लेकिन खबरों की मानें तो एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों में बतौर टूरिस्ट गाइड काम किया हुआ है।

Leave a Comment