शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने पहली मीडिया पेरेंट्स दी सोनाक्षी सिन्हा जो शादी करने के बाद कुछ अच्छा टाइम जहीर के साथ बिताने के बाद अब काम पर लौटी है उन्हें आज मीडिया और फैंस ने पहली बार शादी के बाद देखा है सोनाक्षी वाइट ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही थी और पाप राजी से भी हंसी मजाक करती नजर आई।
हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने सोनाक्षी को जब नोटिस किया तो उनको लेकर लोग यह कहने लग गए कि क्या हुआ अब सोनाक्षी का वह सिंदूर कहां गया जिस सिंदूर के लिए सोनाक्षी सिन्हा शादी के टाइम पर रोई थी एक्चुअली सोनाक्षी सिन्हा ने कल अपनी पिक्चर्स शेयर की थी उनमें से एक फोटो में वह रोती नजर आ रही थी और उस फोटो के लिए उन्होंने लिखा था कि इस फोटो में मैं रो इसलिए रही हूं क्योंकि खुद को मैंने पहली बार सिंदूर में देखा था उन्होंने शादी की एक-एक फोटो के साथ जुड़े इमोशन को शेयर किया था।
लेकिन आज जब सोनाक्षी सिन्हा मीडिया के सामने नजर आई और उन्होंने ना सिंदूर पहना था ना ही चूड़ा पहना था तो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वो लोगों के जजमेंट का शिकार हो गई कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि क्या सिंदूर और चूड़े का साथ सिर्फ शादी के दिन तक ही था क्या शादी के बाद अब सोनाक्षी ने भी जहीर के रिलीजन को फॉलो करना शुरू कर दिया।
इसीलिए उन्होंने हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक नहीं दुल्हन वाला ना चूड़ा पहना ना ही सिंदूर लगाया सोशल मीडिया पर बस लोग सुनाक्षी को इसीलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि लोगों को ना उनकी मांग में सिंदूर दिखा ना ही हाथ में चूड़ा हालांकि सोनाक्षी के फैंस उन्हें देखकर बहुत खुश है और फैंस ने ट्रोलर्स की क्लास भी लगाई है कहा है कि वह काम पर आई है तो काम वह काम के हिसाब से करेगी वहां पर व दुल्हन नहीं है वो एक एक्ट्रेस है।