राधिका की शादी में छा गई बड़ी बहन अंजलि कई बार दुल्हन कर भड़ी पर गई अनंत की साली राधिका की बड़ी बहन के स्टाइल ने सबको चौंकाया हल्दी में 3.5 लाख का लहंगा पहन लूटी महफिल ।
राधिका और अनंद के साथ फेरों में रह गए हैं बस दो दिन एंटीलिया में इन दिनों शादी से जुड़ी तरह-तरह की हो रही हैं रस्में और अंबानी परिवार के जलसे में जिस हसीना ने नेटजंस का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा वह है राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजली मर्चेंट चाहे वह गृह शांति पूजा हो या फिर हल्दी सेरेमनी आदिका की बड़ी बहन लूट जा रही हैं लाइमलाइट अपनी हल्दी सेरेमनी में राधिका मर्चेंट फूलों के गहने और दुपट्टे पहन स्वर्ग की अप्सरा जैसी दिख रही थी।
सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा था उनका गेंद मोगरे के फूलों से बना दुपट्टा शादी के हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट परी की तरह तैयार होकर सामने आई लेकिन उनकी बड़ी बहन अंजलि भी कम सुंदर नहीं हल्दी के फंक्शन में उनकी बड़ी बहन अंजलि भी चार चांद लगा रही थी राधिका की बहन के लुक ने सबको सरप्राइज कर दिया अंजलि मर्चेंट ने हल्दी फंक्शन के लिए मल्टीकलर रीगल लहंगा सेट पहना था उनकी बनारसी स्कर्ट ऑरेंज एंड पिंक कलर की थी इसके साथ ही उन्होंने ब्लू चोली और मस्टर्ड टोन का दुपट्टा लिया अंजलि का खूबसूरत लहंगा सेट जैंती रेड्डी के कलेक्शन से था और इसकी कीमत 3.5 लाख है।
गृह शांति पूजा के दौरान तो उनकी बहन अंजली राधिका पर भी भारी पड़ती दिखी इस पूजा के दौरान राधिका एकदम गुजराती ब्राइड की तरह सजी पर अंजलि के आते ही हर किसी की निगाहें उन पर टिक गई गृह शांति पूजा के लिए राधिका की मैरिड बहन अंजलि ने पारंपरिक लाल कच्छ घर चोला साड़ी पहनी जिसे सफेद प्रिंट के साथ सुनहरे बॉर्डर ने निखारा अंजलि ने अपनी साड़ी को हैवी सुनहरे ब्लाउज के साथ स्टाइल किया।
अनंत अंबानी की साली साड़ी और ब्लाउज में जितनी खूबसूरत दिख रही थी उतनी ही शानदार उनकी ज्वेलरी थी उन्होंने मोतियों वाले चोकर के साथ सोने का रानी हार पहना और मांग में टीका लगाया रखा था और यहां सचमुच वो रानी दिख रही थी अनंत अमानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेट फंक्शंस में भी राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट की खूबसूरती और एलिगेंस पर लोग फिदा थे आपको बता दें अंजलि मर्चेंट राधिका से उम्र में 5 साल बड़ी हैं दोनों बहनों में एक दूसरे के लिए ढेर सारा प्यार है और अक्सर यह साथ-साथ दिखती हैं
बता दें अंजलि मर्चेंट 1989 में पैदा हुई उन्होंने मुंबई से ही पढ़ाई की स्कूल पूरा होने के बाद अंजली ने अमेरिका के बॉबस कॉलेज से एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टैटिक मैनेजमेंट से बीएससी की डिग्री ली ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया।
राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि एक अंत्रप्रेनोर है साथ ही 2012 में उन्होंने अपने पिता वरन मर्चेंट के बिजनेस एनकोर हेल्थ केयर को जवाइन किया जहां उन्होंने मार्केटिंग मैनेजर का पोस्ट लिया साल 2018 में अंजलि ने ड्राई फिक्स ना की कंपनी भी शुरू की उनकी कंपनी हेयर स्टाइलिंग और हेयर ट्रीटमेंट के लिए बॉलीवुड सेलेब्स को सर्विसेस देती हैं उनकी क्लाइंट हैं तब्बू आलिया भट्ट और भी बॉलीवुड की कई सारी हसीनाएं साल 2021 में अंजलि अपने पिता की कंपनी एनकोर हेल्थ केयर की डायरेक्टर बन गई।
राधिका मर्चेंट भी इसी कंपनी में अपनी बहन के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में से एक है अंजली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2020 में उन्होंने टली के फाइंडर अमन मजीठिया के संग सात फेरे लिए दोनों की शादी गोवा में हुई थी और उनकी शादी में बिजनेस शोबिज और राजनीति से जुड़ी हस्तियां शामिल हुई थी वहीं उनकी छोटी बहन राधिका मर्चेंट का भी बहुत ही खूबसूरत लोक सामने आ रहा था बता दें अंजलि और अमन अब एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं।