अभिषेक बच्चन ने पहले बार अपनी बेटी आराध्या को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है अभिषेक ने बताया है की आराध्या 11 साल की जरूर है लेकिन वह 25 साल जितनी समझदार है आराध्या बच्चन को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाता है कभी लोग उनके व्यवहार को लेकर सवाल उठाते हैं तो कभी आराध्या के ड्रेसिंग सेंस पर तानी पढ़ते हैं।
लेकिन इस बीच अभिषेक बच्चन ने खुलासा कर बताया है की आराध्या रियल लाइफ में कितनी समझदार बच्ची हैं अभिषेक ने बताया है की ऐश्वर्या हमेशा आराध्या को समझती हैं की उनके नाम के साथ जो बच्चन सरनेम लगा है उसका उन पर कितना बड़ा भर है अभिषेक ने कहा की हम आराध्या पर कोई प्रेशर नहीं बनाना चाहते।
लेकिन उसे यह पता होना चाहिए की आज वो जो कुछ भी बन पे हैं वो उसके पापा उसके दादाजी और उसके पर दादा जी की मेहनत की बदौलत है अभिषेक ने कहा की आराध्या को ये चीज समझना जरूरी है की उसे इन चीजों का सम्मान भी करना होगा ताकि वो कभी कुछ ऐसा ना करें जिससे ये नाम खराब हो वो ये सब समझती है और अपनी उम्र के हिसाब से काफी समझदार है अभिषेक बच्चन ने कहा की उनकी बेटी जरूर 11 साल की है।
लेकिन वो लेकिन वो 25 साल की लड़की जितनी समझदार है आराध्या चाहती है की परिवार में उसे हर कोई बराबरी का दर्ज दे और उसे एडल्ट की तरह ट्वीट किया जाए कोई उसे कुछ करने को कहता है तो वो आंखें बैंड करके बात नहीं मानती बल्कि जहां जरूरी होता है वहां सवाल भी कर देती है आराध्या को लेकर बच्चन परिवार अक्सर चुप्पी साढे राहत है।
लेकिन पहले बार अभिषेक ने बताया है की उनकी बेटी की परवरिश कितनी बढ़िया तरीके से की जा रही है।