दो शादियां करने के बाद भी बेऔलाद रहा टीवी का ये मशहूर अभिनेता।

टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर नितेश पांडे की निधन की खबर ने लोगों का दिल तोड़ दिया है इगतपुरी के एक होटल के कमरे में नितेश का सब मिला यहां बक्सर राइटिंग करने आया करते थे नितेश की मौत से उनकी दूसरी पत्नी अर्पिता पांडे सदमे चली गई हैं उन्होंने अपना होश और हवास को दिया है।

उम्र के इस पड़ाव में नितेश के अलावा अर्पिता का कोई नहीं था क्योंकि 51 की उम्र में भी नितेश के कोई औलाद नहीं हुई साल 1995 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद नितेश ने पहले शादी मशहूर एक्ट्रेस अश्वनी कलीसकर से रचाई थी वो उम्र में उनसे दो साल बड़ी थी नितेश और अश्वनी एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे।

लेकिन अचानक उनके रिश्ते में दरार आई और महज 4 साल में ये रिश्ता टूट गया 2002 में नितेश और अश्वनी ने तलाक ने लिया तलाक के कुछ ही महीने बाद नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली शादी के इतने सालों बाद भी निर्देश और अर्पिता के कोई औलाद नहीं हुई अपने पेट डॉग को ही अपना बच्चा मानते थे।

नितेश के मौत के बाद अर्पिता अब बिल्कुल अकेली हो गई है वहीं नितेश की पहले पत्नी अश्वनी को भी दोबारा प्यार हो गया था फिल्म अपहरण के सेट पर अश्वनी की मुलाकात उनसे तीन साल छोटे एक्टर मुरली शर्मा से हुई।

पहले दोनों अच्छे दोस्त बने साल 2009 में शादी कर ली लेकिन नितेश की तरह अश्विनी और मुरली की भी कभी कोई औलाद नहीं हुई फिलहाल नितेश की मौत पर अब तक उनकी पहले पत्नी अश्वनी का कोई बयान नहीं आया है।

Leave a Comment