बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की एक्स बीवी बनी दुल्हन तलाक के एक साल बाद ही रचाई दूसरी शादी पहली शादी 2 साल में गई थी टूट तो अब मंदिर में सादगी से किया है शुभ विवाह एक और बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का नाम खुद से 12 साल छोटी चुम दरांगा साल के करणवीर की एक्स बीवी और एक्ट्रेस निधि सेठ ने दूसरी शादी रचा ली है जी हां निधि ने करणवीर से तलाक लेने के एक साल बाद ही दूसरी बार अपना घर बसा लिया है और इस खास खबर को खुद निधि ने ही दुनिया को सुनाया भी है दरअसल 34 साल के निधि सेठ की लाइफ में एक बार फिर से प्यार की बहार आई है.
निधि ने अपने लव ऑफ द लाइफ के साथ बेंगलुरु के एक मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मों का पवित्र बंधन जोड़ लिया है तो करणवीर की एक्स बीवी ने अपने को शेयर किया है पहली तस्वीर में पिंक साड़ी पहने निधि बे खूबसूरत लग रही हैं सेकंड वेडिंग का अपना ब्राइडल लुक निधि ने बेहद सिंपल रखा था बनारसी साड़ी के साथ उन्होंने सोने के भारी गहने पहने हुए थे और सॉफ्ट मेकअप कर उन्होंने बालों को खुला हुआ छोड़ा हुआ था हाथों में मेहंदी लगाए वह बेहद प्यारी दिख रही थी वहीं उनके दुल्हे राजा ने ब्लू कलर का प्रिंटेड कुर्ता और वाइट सलवार पहनी हुई है दोनों के गले में जयमाला नजर आ रही है और फोटो में दोनों के चेहरे पर स्माइल भी देखी जा सकती है वहीं अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ने एक बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है आपने मुझे यह समझाया कि प्यार स्ट्रगल नहीं है बल्कि एक खूबसूरत जर्नी है हमारी शादी में मैं से ज्यादा हम का महत्व है.
आपकी अटूट निष्ठा और परवाह मुझे प्यार से भरा और फ्री महसूस कराता है और मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है पिछले दो सालों से आपने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हो मैं आपके सपोर्ट दयालुता और हमारे बीच के खूबसूरत रि के लिए आभारी हूं मेरा सहारा बनने के लिए मुझे हां कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए आपका शुक्रिया आई लव यू एसके निधि ने जैसे ही अपनी शादी की गुड न्यूज़ सुनाई तो सेलिप से लेकर फैंस तक उन्हें बधाइयां भी देने लगे निशा रावल फलक नाथ समेत कई स्टार्स और फैंस ने उन्हें कांग्रेचुलेशन किया है.
वहीं जक और करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी मिली है तो दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ निधि शादी के बंद न में बन गई हैं निधि ने बेंगलुरु में गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई है हालांकि उनके दूसरे पति की नाम और पहचान अभी तक नहीं पता चल पाया है लेकिन इतना जरूर पता है कि वह अपने दूसरे पति को काफी वक्त से डेट जरूर कर रही थी आपको बता दें कि निधि की पहली शादी करणवीर मेहरा से हुई थी करणवीर मेहरा की यह दूसरी शादी थी पहली पत्नी देविका से अलग होने के बाद करणवीर ने 2021 में निधि सेठ से दूसरी शादी रचाई थी हालांकि दोनों की शादी ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई 2023 में दोनों ऑफिशियल अलग हो गए और अब तलाक के एक साल बाद ही निधि ने दूसरी शादी भी कर ली है.