जी तरीके से कपूर भाइयों का दूर बॉलीवुड में हुआ करता था ऐसे ही नाथ भाइयों का भी दूर बॉलीवुड में होता था प्रेम नाथ राजेंद्र नाथ और नरेंद्र प्रेमनाथ हीरो बन गए राजेंद्र नाथ ने कॉमेडी का सहारा लिया और वहीं नरेंद्र नाथ उन्होंने विलन की किरदारों को चुन लिया था।
आज हम आपको तीनों बेजोड़ एक्टरों की दर्दनाक मौत की कहानी सुनने जा रही है पुरानी फिल्मों का दूर प्रेम नाथ का हुआ करता था पाकिस्तान में 1926 को जन्मे यह एक्टर का पूरा नाम प्रेम नाथ मल्होत्रा था लेकिन बॉलीवुड में यह प्रेम नाथ के नाम से मशहूर बंटवारे के बाद मध्य प्रदेश में आकर बेसन वाले प्रेम नाथ ने बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत 1948 में राज कपूर जॉनी मेरा नाम ऑन तेरे मेरे सपना अपना घर बॉबी रोटी कपड़ा और मकान से लेकर जानी दुश्मन जैसी हिट फिल्मों में अपना अभिनय किया प्रेम नाथ की एक्टिंग में ऐसा जादू था की हॉलीवुड की एक फिल्म कैनन में एक्टिंग करने के लिए उन्हें बुलाया गया।
इतने बेजोड़ एक्टर का अंत बहुत बड़ा हुआ खाने पीने के शौकीन प्रेमनाथ को दिल की गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया था बीमारी लगे के बाद प्रेमनाथ बहुत परेशान रहने लगे जिंदा दिल प्रेम नाथ ने इलाज तो बहुत करवाया लेकिन 65 साल की उम्र में यह बीमारी उनके लिए कल बन गई साल 1992 में एक दिन सीनरी से उनकी हो गई प्रेम नाथ जब बॉलीवुड में सेटल हो गए तो उन्होंने अपने भाई राजेंद्र नाथ को भी बुला लिया।
60 70 और 80 के दशक की फिल्मों में आपने इस बेजोड़ एक्टर को कॉमेडी करते जरूर देखा होगा मोटा शरीर ढीली हाफ पेंट और सर पर हेड पहने इस एक्टर ने जॉनी वॉकर और मोहम्मद के समय में भी कॉमेडी को चुनाव और अपनी जगह बना ली थी 1961 में आई फिल्म जब प्यार किसी से होता है मैं राजेंद्र ने पोपटलाल का एक कॉमेडी रोल निभाया था यह रोल इतना हिट हुआ की लोग उन्हें पोपटलाल के नाम से ही जन लगे।
इतने हंसमुख इंसान और बेमिसाल एक्टर का भी अंत बहुत बड़ा हुआ उनका एक गलत फैसला उनके जीवन की बहुत बड़ी गलती बन गया राजेंद्र नाथ ने एक फिल्म बनानी शुरू कारी जिसका नाम एक प्रश्न था।
इसके लिए उन्होंने अपनी साड़ी पूंजी लगा दी और बाहर से भी कर्ज लेना पड़ा लेकिन वह फिल्म पुरी ना हो साकी और वो भारी कर्ज में डब गए कर्ज के बोझ की वजह से राजेंद्र नाथ तनाव में रहने लगे उन्होंने छोटे-मोटे रोल कर गए अपना कर्ज तो निपटाया लेकिन उनकी तबीयत इसके बाद सुधार नहीं पी कम मिलन कम हो गया तो बीमा राजेंद्र घर पर ही रहने लगे उनको सांस लेने में बहुत तकलीफ होने लगी थी जी वजह से उनकी जिंदगी बोझ बनती जा रही थी इलाज के बाद भी तबीयत बिगड़ी ही चली गई एक-एक स के लिए उन्हें बहुत जोर लगाना पड़ रहा था आखिर 2008 में इस अभिनेता ने दुख और तकलीफें जलते हुए।
इस दुनिया को अलविदा का दिया नात भाइयों में सबसे छोटे भाई नरेंद्र नाथ थे 1935 में जन्मे नरेंद्र नाथ ने अपने लिए बॉलीवुड में अलग रहा चुन्नी थी वह विलन बनकर मशहूर एक्टिंग के दम पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली थी अनामिका चोर पुलिस कयामत जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था नरेंद्र की आखिरी फिल्म 1998 में खौफनाक महल आई थी इतने मशहूर एक्टर की मौत बहुत दर्दनाक हुई साल 1998 में एक्टर अपने घर जबलपुर गए हुए थे यही पर अचानक उनका भयंकर एक्सीडेंट हो गया हादसे के बाद उनकी हालात बहुत खराब हो गई।
उनका पूरा शरीर बहुत कमजोर हो गया कुछ समय बाद नरेंद्र नाथ की मौत हो गई दोस्तों आपको इन तीनों एक्टरों में से किसकी एक्टिंग सबसे ज्यादा पसंद थी।