जहां बीती शाम ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की ग्रैंड अनाउंसमेंट की तो इसी के साथ बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली यानी कित कपूर्स के भी एक शो का ऐलान हो गया जिसकी जानकारी भी किसी और ने नहीं बल्कि वन एंड ओनली रणवीर कपूर की बड़ी बहन धिमा कपूर सानी ने लोगों को दी आखिर धिमा ने अपने ऑफिशियल फैमिली के अपकमिंग शो डाइनिंग विद द कपूर्स का ऐलान किया शो के फर्स्ट पोस्टर में राज कपूर के बेटी रणधीर कपूर रीमा जैन नीतू कपूर करीना करिश्मा आदर अमान के साथ रिधिमा और रणवीर नजर आ रहे हैं।
सभी अलग-अलग लुक में है और इसी के साथ ऋद्धिमा ने कैप्शन में लिखा है हमारी फैमिली टेबल पर आपका स्वागत है जहां प्यार खाना कहानियां और मजाक हमेशा से मेन्यू में होता है अपने लिए कुर्सी खींचिए और हमें जल्दी जवाइन करें सिर्फ और सिर्फ जिसके चलते इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर खूब बहस भी हो रही है आखर दिमा के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ढेरों यूजर्स ने आलिया का नाम लेकर उनसे सवाल जो पूछे हैं एक शख्स ने कमेंट किया है मुझे लगा आलिया भी कपूर ही है तो एक यूजर ने सवाल पूछा है आलिया को कैप्शन में क्यों नहीं टैग किया तो एक और यूजर ने पूछा आलिया कहां है तो एक और शख्स ने यह भी कह दिया आपने सैफ को तो टैक किया आल्या को क्यों नहीं इनके अलावा और भी कई यूजर्स ने आलिया की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं कुछ ने तो रिधिमा और कपूर्स को ट्रोल भी किया है और यह तक कह दिया है कि कपूर सालिया को अपनी बहू मानते ही नहीं है।
हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है यह हम कंफर्म नहीं कर सकते हैं बात कपूर परिवार के आने वाले शो डाइनिंग विद द कपूर्स की करें तो इस शो के साथ कपूर फैमिली अपनी पुरानी बातें और गॉसिप्स देने वाले हैं शो के जरिए फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स की पर्सनल लाइफ से रू बरू होने का मौका मिलेगा डाइनिंग टेबल पर कपूर्स के कई राज भी खुलेंगे साथ ही यह भी पता चलेगा कि उनके डाइनिंग टेबल पर क्या-क्या गॉसिप्स होती है।