नागा चैतन्य -शोभिता की शादी की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानिए कौन होगा शादी में शामिल।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने प्यार को आज एक नए रिश्ते में बांधने जा रहे हैं. आज यानी 4 दिसंबर को कपल आइनकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और खास मेहमानों के बीच इंटीमेट सेरेमनी में सात फेरे लेने वाले हैं. पिछले दिनों नागा और शोभिता की प्री-वेडिंग रस्में की तस्वीरें सामने आई थीं और अब फैंस उनकी शादी की तस्वीरों को देखने के लिए बेकरार हैं. ये शादी इंटीमेट होने वाली हैं, लेकिन कुछ खास मेहमान दोनों परिवारों को ज्वाइन करने वाले हैं. वो खास मेहमान कौन हैं. इसकी एक लिस्ट सामने आ गई है.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों परिवारों ने तैयारियों को पूरा कर दोनों के इस दिन को खास बनाने के फैसला किया है. इस मौके पर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ खास मेहमान भी पहुंचने वाले हैं.नागा और शोभिता पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसकी रस्में 8 घंटे से भी ज्यादा चलें

कपल की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. दिलचस्प बात ये है कि ये स्टूडियो नागा चैतन्य के दादा और दिवंगत अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव का है. नागा चैतन्य शादी वाले दिन अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्टूडियो में सात फेरे लेंगे और उनका पांचा (एक तरह की घोती) पहनेंगे. वहीं, शोभिता आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की हाथ से बुनी हुई सफेद खादी की साड़ी पहनकर अपने खास दिन को यादगार बनाने वाली हैं.गी. शादी तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होगी.

शोभिता और नागा की शादी इंटीमेट वेडिंग है. शादी कुछ लोगों को बीच होने वाली है. लेकिन इस शादी में कुछ खास मेहमान शामिल होंगे. कपल ने चिरंजीवी, रामचरण और उपासना, महेश और नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी फैमिली और दग्गुबाती परिवार के साथ एनटीआर को इस शादी का न्योता दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बड़े नाम इस शादी की शोभा बढ़ा सकते हैं.

Leave a Comment