करिश्मा कपूर की ठुकराई हुई इस फिल्म से चमक उठी थी ममता कुलकर्णी की किस्मत।

अक्सर ऐसा होता है कि एक्टर या एक्ट्रेसेस उस फिल्म का ऑफर ठुकरा देते हैं जो बाद में सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर साबित हो जाती है उन फिल्मों में से एक करण अर्जुन का नाम भी शामिल है जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार साथ में नजर आए थे इस फिल्म में ममता कुलकर्णी वाला रोल पहले करिश्मा कपूर को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था करण अर्जुन 22 नवंबर 2024 को फिर से सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी इसका क्रेज आज भी वैसा ही है जैसा पहले था इसके गाने डायलॉग्स और पुनर्जन्म की कहानी आज भी लोगों को खूब पसंद आती है फिर से रिलीज होने के बाद भी इसका कलेक्शन अच्छा खासा था.

लेकिन क्या आप जानते हैं करिश्मा कपूर ने यह फिल्म क्यों रिजेक्ट की थी और इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था चलिए डालते हैं इस पर एक नजर आईएमडीबी पर छपी ट्रिविया के मुताबिक राकेश रोशन ने सलमान खान के अपोजिट करिश्मा कपूर को चुना था लेकिन डेट्स ना होने के कारण उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था उस दौर में करिश्मा ज्यादातर फिल् में गोविंदा के साथ करती थी और उनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर छा चुकी थी राकेश रोशन ने यह रोल फिर ममता कुलकर्णी को ऑफर किया और उन्होंने हां कर दी फिल्म आई और बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई ममता ने 1991 में आई फिल्म मेरा दिल तेरे लिए से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

इससे पहले उन्होंने एक तमिल फिल्म में भी काम किया था उनकी पहली हिट फिल्म आशिक अवारा थी जिसमें उनके अपोजिट सैफ अली खान थे इसके बाद वह वक्त हमारा है और क्रांतिवीर जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आई लेकिन उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन थी जो 1994 में रिलीज हुई थी सैकन की माने तो फिल्म करण अर्जुन का बजट करीब 6 करोड़ का था जबकि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 43.1 करोड़ का कलेक्शन किया था यह उस साल की बड़ी फिल्मों में से एक थी काजोल और राखी गुलजार भी इस फिल्म का हिस्सा थे.

लेकिन यह यही ममता कुलकर्णी है जो आज आध्यात्म की राह पर निकल चुकी है भारत लौटने के बाद ममता कुलकर्णी ने 24 जनवरी को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होकर सांसारिक जीवन त्याग दिया सन्यास की दीक्षा लेते ही ममता को महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की गई ममता कुलकर्णी ने सन्यास की दीक्षा महाकुंभ में ली उन्होंने संगम के तट पर अपने हाथों से अपना भी किया.

शुक्रवार की शाम को प्रयागराज में ममता का पट्टा भिषमा वस्त्र भी धारण किया उसके बाद उन्हें नया नाम मिला अब ममता कुलकर्णी का नया नाम होगा श्री यमाई ममता नंदगिरी ममता को सन्यास की दीक्षा किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने दी है.

Leave a Comment