दूसरी बार दुलहा बने बोमन रानी 65 की उम्र में एक्टर ने की दोबारा शादी बीवी संग मनाई शादी की चावी सालगिरा तो वायरल हुई एक्टर के वरमाला के पिक्चर्स जिस उम्र में आम इंसान रिटायरमेंट लेकर घर में आराम फरमाता है उसी उम्र में बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर बोमन रानी ने दूसरी बार शादी रचाई है वह भी अपनी ही बीवी के साथ जी हां की डॉक्टर वायरस बन फेमस हुए एक्टर बोमन रानी 65 साल की उम्र में फिर से दुल्हा बने हैं और इसकी झलक भी किसी और ने नहीं बल्कि खुद बोमन रानी ने ही अपने फैंस को दिखाई है।
दरअसल बीते दिन बोमन ने अपने instagram’s का एक कोलाज बनाकर शेयर किया था इस कोलाज फोटो में बोमन अपनी बीवी जेनोबिया के साथ नजर आ रहे हैं दोनों के गले में जयमाला भी दिखाई दे रही है साथ ही अपने-अपने हाथों में इस जोड़े ने आई लव यू लिखे हुए हार्ट शे के बलूस भी पकड़े हुए हैं जहां बोमन लाइट ब्लू कलर की शर्ट को पहने हुए हैं वहीं उनकी बीवी जेनोबिया डार्क पर्पल कलर के सूट को पहने हुए दिखाई दी माथे पर टीका लगाए इस खूबसूरत कपल को हंसते मुस्कुराते हुए पोज देते हुए देखा गया तो अपनी दूसरी शादी की इस तस्वीर को शेयर कर बोमन ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है जब पूरी दुनिया सोचती है कि तुम एक प्यारी परी हो तब मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि सिर्फ मैं ही जानता हूं कि तुम कितनी बड़ी मुसी मुसीबत बन सकती हो 40 साल का अनुभव है.
हालांकि कौन एक परी से शादी नहीं करना चाहेगा मुझे भी एक ऐसी मुसीबत मिली है जो खुद एक परी है यही वह कमो है जिसने मुझे शेप दिया मुझ में से हम बनाया और हमारे परिवार को आकार दिया साथ हंसी मजाक किया हमने साथ में 40 साल बिता लिए मेरे पुराने दोस्त मैं तुमसे प्यार करता हूं बोमन ने जैसे ही बीवी संघ चावी सालगिरा का ये पोस्ट शेयर किया तो इस पर फैंस से लेकर सिलिप्स तक के रिएक्शंस भी आने लगे।

कोरियोग्राफर फरा खान से लेकर दिव्य दत्ता समेत कई स्टार्स ने उन्हें एनिवर्सरी की बधाइयां दी हैं बात बोमन और जेनोबिया की करें तो दोनों ने 40 साल पहले 1985 में लव मैरिज की थी पारसी रीति रिवाजों से इनकी शादी हुई थी जेनोबिया एक्टर की फैमिली शॉप पर चिप्स खरीदने आई थी तब बोमन ने जेनोबिया को पहली बार देखा था और अपना दिल दे बैठे थे।
इस कपल के दो बच्चे हैं कायोज रानी और दानेश रानी कायोज एक एक्टर और डायरेक्टर हैं वहीं वोमन के दूसरे बेटे दानेश भी पापा की तरह बॉलीवुड एक्टर ही हैं गौर दलब है कि बोमन ने 44 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री ली थी हीरो बनने से पहले बोमन ने परिवार का खर्चा उठाने के लिए होटल में एक वेटर की नौकरी भी की थी वहीं बोमन ने भले ही अपना करियर लेट स्टार्ट किया था लेकिन आज उनकी गिनती टॉप स्टार्स में होती है उनकी फिल्म्स की लिस्ट में मुना भाई एमबीबीएस मैं हूं ना नो एंट्री डॉन थ्री इडियट्स हाउसफुल जॉली एलएलबी पीके हैप्पी न्यू ईयर ऊंचाई और डंकी शामिल है।